आगरा: ताजनगरी के ताजगंज थाना क्षेत्र में एक होटल के पास खड़ी बाइक लेकर शातिर चोर फरार हो गया. चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर अब पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है. चोर की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी में कैद चोर की करतूत, देखें कैसे चंद मिनट में ले उड़ा बाइक - cctv camera
आजकल चोर इतने शातिराना तरीके से चोरी को अंजाम दे रहे हैं कि उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है. ताजा मामला आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का है, जहां चंद मिनटों में देखते ही देखते चोर ने एक मोटकसाइकिल को पार कर दिया.
दरअसल गुरुवार को ताजगंज थाना क्षेत्र के स्टार ऑफ ताज होटल के पास खड़ी बाइकों में से चोर एक बाइक के आस-पास घूमते हुए दिखाई देता है. फिर मौका देख कर एक बाइक को अपना निशाना बनाता है. इसके बाद चंद मिनटों में ही चोर बाइक में चाबी लगाकर तेजी से लेकर निकल जाता है. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चोर की करतूत साफ दिखाई दे रही है.
वहीं एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द यह चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा.