आगरा:ताजनगरी आगरा की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है. इस बीच आगरा में चौंकाने वाली बात यह रही कि यहां पर बिना चुनावी खर्चे के नोटा का भी लोगों ने जमकर बटन दबाया. यही वजह रही कि नोटा ने आगरा में निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशियों के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को मात दे दी. यदि हम आंकड़ों की बात करें तो आगरा की सभी नौ विधानसभा में 14339 वोट नोटा को मिले. जिसमें सबसे ज्यादा 2472 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. बसे कम जिले में नोटा का बटन आगरा दक्षिण विधानसभा में मतदाताओं ने दबाया.
एत्मादपुर में नोटा से हारी कांग्रेस की शिवानी देवी
एत्मादपुर विधानसभा में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के डॉ. धर्मपाल सिंह चुनाव जीते हैं. वहीं, यहां नोटो को कुल 1891 वोट मिले. विधानसभा में 11 ऐसे प्रत्याशी रहे जिन्हें नोटा से भी कम मत मिले. जिसमें कांग्रेस की शिवानी देवी और आप के सुमित सिंह भी शामिल हैं. शिवानी देवी बघेल को 1320 वोट और सुमित सिंह को 272 वोट ही मिले.
फतेहपुर सीकरी में नोटा से हारे आठ
फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल चुनाव जीते हैं. फतेहपुर सीकरी में नोटा को 1620 वोट मिले. इस विधानसभा में आठ प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत चाहर को 1182 वोट ही मिले. जो नोटा से भी कम हैं.
इसे भी पढ़ें - जीत नहीं तो एक तिहाई सीट ही सही, अखिलेश यादव ने किया जनता को धन्यवाद
फतेहाबाद में नोटा से हारे कांग्रेस प्रत्याशी
फतेहाबाद विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के छोटेलाल वर्मा चुनाव जीते हैं. फतेहाबाद में नोटा को 2472 वोट मिले. इस विधानसभा में 11 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद और आप के पुरुषोत्तम दास फौजी भाई भी शामिल हैं. होतम सिंह निषाद को 683 वोट और पुरुषोत्तम दास फौजी भाई को 250 वोट ही मिले.
बाह में नोटा से हारे 14 प्रत्याशी
बाह विधानसभा में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा की रानी पक्षालिका सिंह दूसरी बार विधायक बनी हैं. बाह में नोटा को 1837 वोट मिले. इस विधानसभा में 11 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें कांग्रेस की मनोज दीक्षित और आप के नीरज कुमार भी शामिल हैं. मनोज दीक्षित को 1229 वोट और नीरज कुमार को 959 वोट ही मिले.