उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल के तहखाने में नहीं है हिंदू देवी-देवता की मूर्ति, ASI ने RTI में दी जानकारी - no idol of Hindu deity in basement of Taj Mahal

भारतीय पुरातत्व विभाग ने ताजमहल (Taj Mahal) के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति होने से इनकार किया है. एक RTI के जवाब में ASI ने यह जानकारी दी है.

ताजमहल.
ताजमहल.

By

Published : Jul 3, 2022, 2:02 PM IST

आगरा:ताजमहल मंदिर है या मकबरा. इसका खूब हल्ला मचता है. मगर, भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) ने ताजमहल के तहखानों के बंद 22 कमरों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों होने से साफ इनकार कर दिया है. एएसआई एक आरटीआई के जवाब में अपना रुख साफ कर दिया है. जिसके मुताबिक, ताजमहल का निर्माण मंदिर की जमीन पर नहीं किया गया है. वैसे पहले भी एएसआई इस बारे में अपना रुख साफ कर चुका है.

उठी तहखाना के बंद कमरों को खोलने की मांग
अयोध्या के भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. रजनीश सिंह ने गत 7 मई 2022 को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी. जिसमें ताजमहल के तहखाना के 22 बंद कमरों को खोलने की मांग की थी. आशंका जताई थी कि, ताजमहल के तहखाना के बंद कमरों में हिंदू-देवी-देवताओं की मूर्ति हैं. इसलिए इसका रहस्य सबके सामने आना चाहिए. जब इस याचिका पर सुनवाई 12 मई को हाईकोर्ट में हुई तो हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मांगी थी ASI से जानकारी
ताममहल को लेकर हल्ला मचा और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने एएसआई में 20 जून को आरटीआई दायर की. जिसमें उन्होंने एएसआई से 2 सवाल की जानकारी मांगी थी. पहला सवाल यह पूछा कि, ताजमहल जिस जमीन पर बना है, वह जमीन क्या मंदिर की है या नहीं. इसके सबूत दें. दूसरा सवाल यह था कि, तहखानों के बंद 22 कमरों में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति हैं या नहीं.

पत्र.
एएसआई ने दिया ये जवाब तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले की आरटीआई के सवाल के जवाब में एएसआई ने एक लाइन में दिया है. यह जवाब एएसआई के जनसंपर्क अधिकारी महेश चंद मीणा ने दिए हैं. पहले सवाल के जवाब में उन्होंने सिर्फ 'नो' लिखा है. यानी ताजमहल मंदिर की जमीन पर नहीं बना है. दूसरे सवाल में जवाब में लिखा है कि, तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति नहीं हैं.

इसे भी पढे़ं-ताजमहल में अब भारतीय पर्यटकों को फ्री में मिलेंगे शू-कवर, जानें पूरी व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details