उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वैलरी की दुकान में चोरी के 8 आरोपी गिरफ्तार, नगदी और जेवरात बरामद - theft disclosed in agra

आगरा में ज्वैलरी दुकान पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से ज्वैलरी और नगदी भी बरामद कर ली गई है.

agra
ज्वैलरी की दुकान में चोरी का खुलासा

By

Published : Jan 13, 2021, 8:54 PM IST

आगराःअछनेरा थाना क्षेत्र के रायभा गांव में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से चोरी की गई ज्वैलरी और नगदी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया ये गैंग आगरा में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

लाखों की नगदी और ज्वैलरी बरामद

क्या है पूरा मामला
बीते 5 जनवरी को देर रात अछनेरा थाने क्षेत्र के रायभा गांव में चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया था. चोरों ने दुकान का शटर तोडकर 18 किलोग्राम चांदी, 40 ग्राम सोना और एक लाख 60 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये थे. चोरों की तलाश में एसएसपी के निर्देश पर टीमें बनाकर कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.

मुठभेड़ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस की टीम को मुखबिरों से एक स्थान पर चोरों के छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए किरावली क्षेत्र में बंद पड़े रिसोर्ट की घेराबंदी की. पुलिस की टीम को देख चोरोंं ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जबावी फायरिंग में दो चोरों के पैर में गोली लगी. जिससे वो घायल हो गये. इस दौरान मौके से आठ चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

सब-इंस्पेक्टर भी घायल
पुलिस की मुठभेड के दौरान अछनेरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हेमंत मावी घायल हो गये. पुलिस ने घायल सब-इंस्पेक्टर और चोरों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.

नगदी और ज्वैलरी बरामद
पुलिस ने बताया की पकडे गये आरोपियों के पास से साढे तीन किलोग्राम चांदी और सोने के आभूषण बरामद किए गये हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि पकडे गये आरोपियों के खिलाफ पहले ही कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details