आगरा: जिले में बीते 31 दिनों से घरों में बन्द रहने और शराब बियर की दुकान बंद होने के चलते अब चोर शराब और बियर की चोरी में जुट गए हैं. सप्ताह भर पहले प्रतापनगर और अब साकेत कॉलोनी में चोरों ने बियर की दुकान में सेंध लगाई है. बुधवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
लॉकडाउन के चलते शराब और बियर की दुकानें बंद हैं. चोरी छिपे लोगों ने इस मौके का फायदा उठा कर जमकर शराब और बियर की ब्लैक मार्केंटिंग की. अब शराब माफियाओं का स्टॉक भी खत्म हो गया है. प्रशासन की सख्ती के चलते अब चोरी छिपे शराब मिलना भी बहुत मुश्किल हो गया है. इसके चलते अब चोरों ने शराब और बियर की दुकानों में सेंध लगाना शुरू कर दिया है.
15 दिन पूर्व थाना लोहामंडी के अंतर्गत प्रताप नगर में सुभाष गुप्ता की बियर और शराब के ठेके में सेंध लगाई गई. इसके बाद शाहगंज के खेरिया मोड़ पर एक अंग्रेजी शराब के ठेके को चोरों ने खोलने का प्रयास किया. बुधवार को शाहगंज के साकेत कॉलोनी में अजय जायसवाल और एक अन्य की साझेदारी की बियर की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी.
चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर ईंट हटाई और शराब निकाल लिया. इसके बाद चोरों ने वैसे ही ईंट दुकान में लगा दी. चोरी की घटना के बाद आस पास के निवासियों ने पुलिस और दुकान स्वामी को सूचना दी. दुकान स्वामी अजय कुमार का कहना है कि अभी माल की जानकारी नहीं है. पुलिस ने वीडियोग्राफी कर ली है. मामले में इंस्पेक्टर शाहगंज राघव ने फोन पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें-आगरा में टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू, सलाह के लिए 56 डॉक्टरों के मोबाइल नम्बर जारी