आगरा:जनपद की शमसाबाद पुलिस ने 40 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोर के कब्जे से मंदिर से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं.
आगरा: प्राचीन पथवारी मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा - सोने चांदी के आभूषण बरामद
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित शमसाबाद थाना क्षेत्र के पथवारी मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किये गए लोगों से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
मीडिया को घटना के बारे में जानकारी देते एसपी
जानिए क्या है पूरा मामला
- शमसाबाद में दिनांक 6 सितंबर को प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर चोरों ने काली माता की मूर्ति से आभूषण चोरी कर लिए थे.
- पुलिस ने चोरी के आरोपियों को आगरा मार्ग के रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
- चोरों के कब्जे से चोरी के आभूषण और नकदी बरामद हुए हैं.
- पुलिस ने पकड़े गए चोरों का चालान कर जेल भेज दिया.
- कम समय में घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम को एसपी ने 10,000 नकद इनाम की घोषणा की.