आगरा:कस्बा अछनेरा के भरतपुर रोड पर थाने के सामने भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंघल का गोदाम है. मनीष अपने पिता और व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण सिंघल के साथ संयुक्त व्यापार करते हैं. शुक्रवार सुबह मनीष अपने गोदाम पर पहुंचे. मुख्य शटर को उठाते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. छत का टट्टर कटा हुआ था. वहीं दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही व्यापारियों का जमावड़ा लग गया.
धरने पर बैठे व्यापारी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और नगर पालिका चेयरमैन डॉ. अशोक अग्रवाल की अगुवाई में व्यापारी धरने पर बैठ गए. पूरा बाजार बंद करा दिया गया. पुलिस प्रशासन की सांसें फूलने लगीं.धरना स्थल पर कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी होने लगी. क्षेत्राधिकारी बीएसवीर कुमार ने व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत किया.
व्यापार करना हो रहा मुश्किल
इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि आये दिन की घटनाओं से व्यापारियों का व्यापार करना दुश्वार हो गया है. दुकान खोलकर बैठो तो दबंग लोग आकर अभद्रता करते हैं. वहीं दुकान बंद करके जाओ तो चोर अपना निशाना बनाते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र ही घटना का खुलासा और चोरी हुए सामान की बरामदगी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन बाजार बंदी कर दी जाएगी.