उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर आभूषण और नकदी चोरी - कस्बा जरार में चोरी

यूपी के आगरा में चोरों ने ज्वैलरी की दुकान ताला तोड़कर जेवर और नकदी चुरा ले गए. चोर एक दूसरी दुकान में भी चोरी करने की कोशिश की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आगरा में चोरी.
आगरा में चोरी.

By

Published : May 24, 2021, 6:12 AM IST

आगराःजनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार में चोरों ने ज्वैलरी की दुकान के ताले चटका कर करीब एक लाख की जेवर और नकदी चुरा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-चोरों ने एक के बाद एक चार घरों को बनाया निशाना

कस्बा जरार में धीरज सोनी की ज्वेलरी की दुकान है. शनिवार की रात दुकान के दरवाजे का ताला तोडकर दाखिल हुए चोरों ने अलमारी के ताले चटका दिये और चांदी के जेवर, सिक्के, 4 हजार की नकदी सहित करीब 1 लाख का माल चोरी कर लिया. पड़ोस में ही रवीश वर्मा की ज्वेलरी की दुकान की दीवार में भी चोरों ने नकब लगा दिया. नकब स्थल छत के जीने के रास्ते पर होने की वजह से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. रविवार की सुबह टहलने निकले लोग दुकान का ताला टूटा देखकर सकते में आ गये. सूचना पर पहुंची बाह पुलिस ने आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार पवार ने बताया कि सर्राफ की दुकान से 800 ग्राम चांदी का सामान और 4 हजार नगदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details