उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल शोरूम में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर - आगरा क्राइम न्यूज

आगरा में चोरों ने एक बाइक शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि इस दौरान एक चोर वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

मोटरसाइकिल शोरूम में चोरी
मोटरसाइकिल शोरूम में चोरी

By

Published : Dec 16, 2020, 7:56 PM IST

आगरा: जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज के पास स्थित शुभ मंगलम बाइक शोरूम में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि शोरूम में घुसने का प्रयास करते समय एक चोर शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया.

फिरोजाबाद निवासी गोविंद दीक्षित ने बताया कि खंदौली के इंटर चेंज स्थित उनके शुभ मंगलम बाइक शोरूम पर जब कर्मचारी सुबह शोरूम खोलने पहुंचा तो शोरूम के पीछे लगा एग्जौस्ट फैन गायब था. सामान बिखरा पड़ा था. जानकारी करने पर पता चला कि शोरूम के लॉकर में रखा दो लाख सत्ताईस हजार रूपए, केस, हेलमेट, स्पेयर पार्ट्स और एक सीसीटीवी डीवीआर लेकर चोर फरार हो गए. लेकिन बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैद गया. सीसीटीवी में एक चोर हाथ में कुछ हथियार लिए शोरूम की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है. वहीं शोरूम मालिक ने थाना खंदौली में चोरी की घटना की तहरीर दी है. मौके पर क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details