उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदार को गुमराह कर सोने का डिब्बा ले भागा युवक, सीसीटीवी में हुआ कैद - state uttar pradesh

दुकानदार के अनुसार उस डिब्बे में करीब 6 से सात लाख की सोने की अंगूठियां रखी हुईं थीं. घटना के बाद दुकान के मालिक जगदीश प्रसाद ने पूरी घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जांच पड़ताल में जुट गई.

दुकानदार को गुमराह कर सोने का डिब्बा ले भागा युवक, सीसीटीवी में हुआ कैद
दुकानदार को गुमराह कर सोने का डिब्बा ले भागा युवक, सीसीटीवी में हुआ कैद

By

Published : Jul 16, 2021, 10:16 PM IST

आगरा :जिले के एतमादुद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर स्थित आभूषण की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवकों ने दुकान में टप्पेबाजी कर दी. युवकों ने लाखों रुपये के सोने के आभूषण से भरा एक डिब्बा दुकानदार को बहकाकर उठा लिया और फरार हो गए.

युवकों के जाने के करीब 2 मिनट बाद जब दूसरा ग्राहक आया तो दुकान मालिक ने अपनी अलमारी खोली. तब उसे एहसास हुआ कि उसका सोने की अंगूठी से भरा हुआ डिब्बा वहां से गायब है.

इसके बाद सुनार उन दोनों युवकों के पीछे भागा लेकिन तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे. घटना के बाद दुकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद थाना एत्माद्दौला प्रभारी मौके पर पहुंच गए.

दुकानदार को गुमराह कर सोने का डिब्बा ले भागा युवक, सीसीटीवी में हुआ कैद

सीसीटीवी की जांच करने लगे. दोनों युवक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. वहीं, पीड़ित ने थाने में घटना के संबंध में तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपियों को तलाशने में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें :आगरा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, योगी ने साधा सपा पर निशाना

बता दें कि थाना एतमादुद्दौला क्षेत्र के रामनगर सीता नगर निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र विपत्ति राम की प्रकाश नगर में प्रिंस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. वैसे तो उनकी दुकान पर उनका बेटा प्रदीप साथ में रहता है लेकिन शुक्रवार दोपहर को प्रदीप घर पर खाना खाने गया था.

दुकान पर जगदीश प्रसाद अकेले बैठे हुए थे. इसी दौरान दो युवक उनकी दुकान पर आए और चांदी की अंगूठी व सोने के टॉप्स देखने लगे. उसी समय एक लड़के ने उनसे पायल दिखाने के लिए कहा.

जैसे ही जगदीश ने अपनी अलमारी से पायल का डिब्बा निकालने के लिए हाथ बढ़ाया, तभी दूसरे युवक ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया. वहीं, दूसरे युवक ने उनकी अलमारी में रखा सोने के आभूषण से भरा डिब्बा निकाल लिया. अपने कपड़ों में छुपा कर बाहर निकल गया. वहीं, यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.

आरोपियों के पीछे रामबाग तक भागा दुकानदार

पीड़ित जगदीश प्रसाद ने बताया कि थोड़ी देर बाद दूसरा लड़का चांदी की अंगूठी के ₹300 चुका कर वहां से निकल गया. इसके बाद उनके पास दूसरा ग्राहक आया जिसे सामान दिखाने के लिए जैसे ही उन्होंने अलमारी खोली तो वह हक्के-बक्के रह गए.

सोने के आभूषण से भरा हुआ उनका एक डिब्बा अलमारी से गायब था. इसके बाद उन्हें मामला समझते देर नहीं लगी. उन दोनों युवकों को ढूंढने के लिए उन्होंने बाइक से रामबाग चौराहे तक दौड़ लगा दी. हालांकि उनका कहीं पता नहीं चला.

करीब 7 लाख का था माल

दुकानदार ने बताया कि उस डिब्बे में करीब 6 से सात लाख की सोने की अंगूठियां रखी हुईं थीं. घटना के बाद दुकान के मालिक जगदीश प्रसाद ने पूरी घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जांच पड़ताल में जुट गई.

सीसीटीवी की मदद से तलाश जारी

थाना एत्माद्दौला प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details