उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्तन साफ करने आए युवक महिला की चेन तोड़कर भागे - आगरा में महिला से लूट

उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सबोरा में एक कंपनी के नाम से बर्तन साफ करने आए दो युवक महिला के गले से चेन तोड़कर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले ने चेन तोड़ने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

लूट की जानकारी पर पहुंचे लोग.
लूट की जानकारी पर पहुंचे लोग.

By

Published : Apr 5, 2021, 8:01 AM IST

आगराःजनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सबोरा में एक कंपनी के नाम से बर्तन साफ करने आए दो युवक महिला के गले से चेन तोड़कर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले ने चेन तोड़ने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस.
हर्बल प्रोडक्ट का दिया झांसा

थाना बसई रेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सबोरा निवासी आरती शर्मा के घर सामने रविवार शाम को बाइक से दो अज्ञात युवक आए. उन्होंने अपने आप को एक हर्बल कंपनी का प्रतिनिधि बताया. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने आरती से कहा कि आपके घर में किसी भी प्रकार के तांबे, पीतल के बर्तन और सोने-चांदी के पुराने आभूषण को उनका उत्पाद तुरंत चमका देंगा. बाइक सवारों की बात पर विश्वास करते हुए आरती ने घर में रखें तांबे के बर्तनों को युवकों को दे दिया. इस पर युवकों ने बर्तन चमका दिए. इसके बाद युवक कहने लगे कि सोने-चांदी के सामान को भी वह चमका देंगे. इस वर महिला ने उन युवकों को एक रिंग दे दी. उस रिंग को भी युवकों ने साफ कर दिया.

थाने में शिकायत करती पीड़ित महिला.

यह भी पढ़ेंःआगरा भाजपा जिलाध्यक्ष ने 10 लाख में बेचा जिला पंचायत सदस्य पद का टिकट, गरमाई राजनीति

पानी मांगने के बहाने घुसे घर में

पीड़ित महिला के मुताबिक, इसके बाद युवकों ने उससे गरम पानी लाने के लिए कहा. इस पर वह किचन में गर्म पानी लेने चली गई. तभी एक युवक घर में पीछे से घुस गया और महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली. इसके बाद दोनों युवक बाइक से भाग गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई. सरेशाम हुई लूट से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details