आगराःजनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सबोरा में एक कंपनी के नाम से बर्तन साफ करने आए दो युवक महिला के गले से चेन तोड़कर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले ने चेन तोड़ने वालों की तलाश शुरू कर दी है.
थाना बसई रेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सबोरा निवासी आरती शर्मा के घर सामने रविवार शाम को बाइक से दो अज्ञात युवक आए. उन्होंने अपने आप को एक हर्बल कंपनी का प्रतिनिधि बताया. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने आरती से कहा कि आपके घर में किसी भी प्रकार के तांबे, पीतल के बर्तन और सोने-चांदी के पुराने आभूषण को उनका उत्पाद तुरंत चमका देंगा. बाइक सवारों की बात पर विश्वास करते हुए आरती ने घर में रखें तांबे के बर्तनों को युवकों को दे दिया. इस पर युवकों ने बर्तन चमका दिए. इसके बाद युवक कहने लगे कि सोने-चांदी के सामान को भी वह चमका देंगे. इस वर महिला ने उन युवकों को एक रिंग दे दी. उस रिंग को भी युवकों ने साफ कर दिया.