आगरा : जनपद के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित बृहस्पति भवन में शिक्षक कल्याण कोष की बैठक हुई. बैठक में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने 75 लाख रुपये शिक्षक कल्याण कोष की बैठक में शिक्षकों के लिए स्वीकृत किए. कुलपति ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षक और विद्यार्थी हैं. इसी आधार पर शिक्षक कल्याण कोष की राशि आवंटित की जा रही है. इसका लाभ उन शिक्षकों के परिवारजनों को होगा जिन्हें इसकी वास्तव में जरूरत है
यह भी पढ़ें :वैक्सीन लगने के बाद ही कार्ड धारकों को मिलेगा राशन
इन शिक्षकों के परिवारजनों के लिए की गई धनराशि स्वीकृत
1- समिति ने विचार करते हुए आगरा कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के संविदा शिक्षक स्वर्गीय डॉ. अमी आधार निडर की पत्नी को ₹3 लाख स्वीकृत किए. वस्तुतः यह व्यवस्था केवल स्थाई शिक्षकों के लिए ही है लेकिन कुलपति ने कहा कि शिक्षक शिक्षक होता है. डॉ. अमी आधार के असमय निधन के कारण उनके परिवार के लिए यह राशि स्वीकृत की गई.
2- चित्रगुप्त डिग्री कॉलेज मैनपुरी के संविदा शिक्षक डॉ. संजय कुमार सक्सेना के निधन पर उनकी पत्नी को भी ₹3 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई.
इसके अतिरिक्त शिक्षक कल्याण कोष की बैठक में प्रस्तुत किए गए अन्य 39 प्रस्तावों पर विचार करते हुए उचित धनराशि आवंटित की गई.
बैठक में यह लोग रहे उपस्थित
बैठक में कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी ए.के सिंह, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, प्रोफेसर अनिल वर्मा, प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव, प्रोफेसर बृजेश रावत, प्रोफेसर शरद उपाध्याय, प्रोफेसर भूपेंद्र स्वरुप शर्मा, प्रोफेसर बी.पी सिंह, औटा के अध्यक्ष डॉ. ओमवीर सिंह, महामंत्री डॉ. भूपेंद्र चिकारा, सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, डॉ. निर्मला जी और सहायक कुलसचिव ममता सिंह उपस्थित रहे.