उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ का नाम बदलकर रामगढ़ किया जाए, वरिष्ठ इतिहासकार ने साक्ष्यों के साथ सीएम योगी को भेजा पत्र - अलीगढ़ न्यूज

अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की मांग की जा रही थी. वहीं अब वरिष्ठ इतिहासकार ने इसका नाम रामगढ़ करने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए सीएम को पत्र भी लिखा है.

अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए वरिष्ठ इतिहासकार ने सीएम को पत्र लिखा है.
अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए वरिष्ठ इतिहासकार ने सीएम को पत्र लिखा है.

By

Published : Apr 20, 2023, 5:57 PM IST

अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए वरिष्ठ इतिहासकार ने सीएम को पत्र लिखा है.

आगरा :यूपी में अक्सर जिला, शहर, रेलवे स्टेशन और सरकारी संस्थानों के नाम बदलने की मांग उठने लगती है. इसी कड़ी में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने की भी मांग हो रही है. वहीं अब आगरा के वरिष्ठ इतिहासकार राजकिशोर 'राजे' ने अलीगढ़ का नाम बदलकर रामगढ़ करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने साक्ष्यों के साथ सीएम योगी को पत्र भी लिखा है.

वरिष्ठ इतिहासकार राजकिशोर 'राजे' का कहना है कि अलीगढ़ का प्राचीन नाम कोल था. हरिगढ़ इसका नाम कभी नहीं रहा है. भरतपुर के जाट राजा ने अलीगढ़ का नाम रामगढ़ किया था. उन्होंने सीएम योगी को​ लिखे पत्र के साथ ही अलीगढ़ का नाम रामगढ़ किए जाने के साक्ष्य भी भेजे हैं. मशहूर इतिहासकार ने जदुनाथ सरकार की पुस्तक 'मुगलों का पतन' और इतिहासकार डॉ. पीसी चंद्रा की 'महाराजा सूरजमल और उनका युग' पुस्तक के कुछ अंश साक्ष्य के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा है.

लिखा है कि, जाट महाराजा सूरजमल ने अलीगढ़ को जीतकर रामगढ़ नाम रखा था. ​इसके बाद दिल्ली सल्तनत के वजीर नजफखां के सहायक ने रामगढ़ को जीतकर इसका नाम अलीगढ़ कर दिया. इसलिए, यदि अलीगढ़ का नाम बदला जा रहा है तो इसका नाम हरिगढ़ की जगह रामगढ़ किया जाए. वरिष्ठ इतिहासकार बताते हैं कि, प्राचीन ग्रंथों में अलीगढ़ का नाम कोल है. अलीगढ़ में एक कोल तहसील भी है. जब मुगलों का पतन हो रहा था तो भरतपुर के जाट राजा सूरजमल का अधिकार क्षेत्र बढ़ रहा था. राजा सूरज मल ने सन 1754 में अलीगढ़ को जीता और उसका नाम रामगढ़ कर दिया. अलीगढ़ का यह नाम लंबे समय तक रहा.

सन 1775 में दिल्ली सल्तनत के वजीर नजफखां के सहायक अफराशियाब ने रामगढ़ पर अपना अधिकार किया. उसने सियाओं के एक गुरु अली के नाम पर रामगढ़ का नाम अलीगढ़ कर दिया. वो नाम अब तक चला आ रहा है. वरिष्ठ इतिहासकार राजकिशोर 'राजे' बताते हैं कि, अलीगढ़ का नाम नाम बदलने की मांग हो रही है तो उसके पुराने नाम रामगढ़ को ही कर दिया जाए. मैंने इसको लेकर ही सीएम योगी को पत्र लिखा है. जिन साक्ष्य और तथ्यों को मैं बता रहा हूं. इनका उल्लेख प्रसिद्ध इतिहासकार सर जदुनाथ सरकार की पुस्तक 'मुगलों का पतन' भाग तीन में मिलता है. इसके साथ ही 'महाराजा सूरजमल और उनका युग; पुस्तक लिखने वाले इतिहासकार डॉ. पीसी चंद्रा की पुस्तक में भी मिलता है. वरिष्ठ इतिहासकार बताते हैं कि, जब भारत में मुगल सल्तनत पतन के करीब थी. उस समय भारत में सबसे शक्तिशाली राजा सूरजमल थे. राजा सूरजमल ने सन 1761 में आगरा किला पर कब्जा किया था. राजा सूरजमल का अधिकार क्षेत्र उस समय भरतपुर, वैर, डीग, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ यानी रामगढ़, फरीदाबाद तक था.

यह भी पढ़ें :कांग्रेस नेता कौशलेंद्र यादव बोले- भाजपा सरकार के गुंडाराज में बनाया जा रहा भय का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details