आगरा :बीते शनिवार यानी 18 मार्च को दुकान से घर लौट रहे सर्राफ को बदमाशों ने लूट लिया. सर्राफ ने 20 मार्च को इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, बदमाश तमंचे के बल पर सर्राफ से 60 ग्राम सोने के जेवरात लूट ले गए हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं.
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के वजीरपुरा मार्ग पर 18 मार्च की शाम एक सर्राफ को तमंचे के बल पर लूट लिया गया. विरोध पर बदमाशों ने कमर पर तमंचा लगा दिया. सोना लूट के बाद सर्राफ को नशीला रुमाल सुंघाकर फरार हो गए. थाना हरीपर्वत में 20 मार्च को दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार पीड़ित सिकंदरा पश्चिम पुरी निवासी मुकुल गोयल की किनारी बाजार में सुनार (सर्राफ) की दुकान है. 18 मार्च को शाम करीब 7 बजे सर्राफ मुकुल गोयल घाटियां आज़म खां मार्ग स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल के सामने से वजीरपुरा रोड की तरफ होते हुए घर जा रहे थे.
वजीरपुरा रोड पर एक कॉन्वेंट स्कूल के सामने अज्ञात बदमाशों ने मुकुल को जबरन रोक लिया. बदमाशों ने मुकुल को काबू करने के लिए नशीला रुमाल सुंघाया. बदमाश उनके स्कूटर की डिग्गी खोलने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी कमर पर तमंचा लगा दिया. जिसके बाद बदमाश स्कूटर की डिग्गी में रखे 60 ग्राम सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए. नशीला रुमाल सूंघने से मुकुल गोयल अचेत हो गए. वारदात के दूसरे दिन होश आने पर सर्राफ ने अपने साथ हुई लूट की वारदात अपने दोस्तों को बताई. मुकुल गोयल अपने दोस्तों के साथ 20 मार्च को थाना हरीपर्वत पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया.