आगराःजनपद के बाह ब्लॉक के अंतर्गत गांव बटेश्वर में बनने वाले राजकीय बालिका महाविद्यालय को बाघराजपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने राजकीय बालिका महाविद्यालय का निर्माण बटेश्वर गांव में कराने की मांग के लिए लखनऊ में उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भी सौंपा.
कलश यात्रा के दौरान की थी घोषणा
आगरा जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बटेश्वर में राजकीय बालिका महाविद्यालय बनने वाला था. अब इसे बाघराजपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई के पैतृक गांव बटेश्वर में राजकीय बालिका महाविद्यालय बनाने की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी. यह घोषणा मुख्यमंत्री ने कलश यात्रा के दौरान लोगों की मांग पर की थी. यह महाविद्यालय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के नाम पर बनाने की स्वीकृति दी गई थी.
गांव बाघ राजपुरा में बन रहा महाविद्यालय
अब यह महाविद्यालय बटेश्वर में न बनाकर बाह ब्लॉक के ही गांव बाघ राजपुरा में बनाना शुरू कर दिया गया है. इस पर बटेश्वर के ग्रामीणों और पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों ने विरोध दर्ज कराया है. इसकी शिकायत जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से की गई. साथ ही महाविद्यालय को बटेश्वर में ही बनाने की मांग भी की गई. इसके लिए पिछले सप्ताह आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने बटेश्वर में क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चिह्नित जमीन की जानकारी लेकर निरीक्षण किया था. इसके बाद भी ग्रामीणों को कोई आश्वासन नहीं दिया गया.