आगरा.25 मार्च को योगी सरकार का शपथ ग्रहण होना है. मंत्रिमंडल में कौन-कौन होंगे, इसका अनुमान ही लगाया जा सकता है लेकिन इस बार मंत्रिमंडल में आगरा के विधायकों की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है.
विधानसभा चुनाव 2022 में आगरा की जनता ने भाजपा को नौ विधायक दिए हैं. इनमें से कई की दावेदारी तो इतनी मजबूत है कि भाजपा आला पदाधिकारियों के लिए उन्हें मना करना काफी मुश्किल होगा. हालांकि पिछली योगी सरकार में भी आगरा से तीन राज्यमंत्री बनाए गए थे.
भाजपा बना रही है बेबी रानी को मायावती का विकल्प :उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी बेबी रानी मौर्य आगरा ग्रामीण से चुनाव जीतीं हैं. वे पहली बार विधायक बनीं हैं. बेबी रानी मौर्य आगरा की महापौर भी रह चुकीं हैं. राजनीतिक विश्लेषक एसपी सिंह के मुताबिक भाजपा ने दूर की सोच और दलित वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए ही बोबी रानी मौर्य को इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा था. भाजपा उन्हें मायावती का विकल्प मानकर प्रोमोट कर रही है. इसलिए बेबी रानी मौर्य के डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा काफी गरम है.
यह भी पढ़ें : योगी मंत्रिमंडल में इस बार कौन होगा मुस्लिम मंत्री?
महिला कोटा से रानी पक्षालिका सिंह का दावा मजबूत :भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह भी योगी सरकार में मंत्री बनने की दावेदार है. भदावर राजघराने की रानी पक्षालिका सिंह दूसरी बार विधायक बनीं हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और महिला कोटे से उनका दावा भी बेहद मजबूत है. वहीं, डॉ. धर्मपाल सिंह का भी दावा काफी मजबूत है. वह भी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और वे तीसरी बार विधायक बने हैं. क्षत्रिय समाज से हैं. वहीं अन्य सामाजिक और जातिगत समूहों में भी उनकी गहरी पैठ है.