उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: विधानसभा उपचुनाव के लिए 19 निर्दलीय प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र - निर्दलीय प्रत्याशी

आगरा उत्तर विधानसभा के पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग का 10 अप्रैल को हार्टअटैक के चलते निधन हो गया था. जिसके चलते यहां पर 19 मई को उपचुनाव का मतदान होगा. इस उपचुनाव का परिणाम 23 मई को आ जाएगा.

आगरा में 19 मई को होना है विधानसभा का उपचुनाव.

By

Published : Apr 22, 2019, 11:27 PM IST

आगरा:उत्तरी विधानसभा के उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया, लेकिन 19 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. नामांकन पत्र खरीदने वाले सभी निर्दलीय प्रत्याशी हैं. अभी तक किसी भी बड़ी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन के लिए पर्चा नहीं खरीदा है. आगरा उत्तर विधानसभा के पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग का 10 अप्रैल को हार्टअटैक के चलते निधन हो गया था, जिसके चलते उपचुनाव होना है.

आगरा में 19 मई को होना है विधानसभा का उपचुनाव.
  • नामांकन पत्र खरीदने वालों में हसनूराम अंबेडकरी के साथ ही बाबूलाल ने भी पर्चा खरीदा है.
  • दोनों हाल में आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से भी चुनाव मैदान में हैं.
  • वहीं, छात्र राजनीति से जुड़े मदनमोहन शर्मा ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा है.

विधायक की मौत के बाद हो रहा उपचुनाव....

  • आगरा उत्तर विधानसभा के पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग का 10 अप्रैल को हार्टअटैक के चलते निधन हो गया था.
  • जिसके बाद से चुनाव आयोग ने यहां पर उपचुनाव करने की घोषणा की थी. जिसके तहत 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक नामांकन होंगे और 2 मई को नाम वापसी होगी.
  • 19 मई को मतदान होगा, इसके साथ ही 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के समय ही विधानसभा की भी मतगणना होगी.
  • नामांकन के पहले दिन सोमवार को दिनभर कलेक्ट्री में चहल-पहल रही, कड़ी सुरक्षा के बीच प्रत्याशियों ने अपने पर्चे खरीदे.


निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा खरीदने वाले बाबूलाल ने बताया कि वह पेंशनर है. चकबंदी विभाग से रिटायर हुए हैं और अब समाज सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जनता की हर समस्या को समझते हैं और जनता के साथ मिलकर विकास के लिए काम करेंगे.


पूर्व छात्र नेता मदन मोहन शर्मा ने अपने लिए नामांकन पत्र खरीदा है. मदन मोहन शर्मा का कहना है कि, वह काफी समय से उत्तर विधानसभा में रह रहे हैं. इस विधान सभा में जितनी भी समस्याएं हैं, उसे अच्छी तरह से जानता हूं. इसके साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए भी मैं मिलकर जनता के साथ काम करूंगा. यहां पर अभी भी कोई ज्यादा विकास कार्य नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details