उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'द आगरा ताज कार रैली' में फर्राटा भरेंगे देश भर के कार रेसर - आगरा ताज कार रैली

यूपी के आगरा में 'द आगरा ताज कार रैली' नाम का एक इवेंट आयोजित किया जा रहा है, जहां देशभर के कार रेसर अपने जोश और जज्बे को दिखाएंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं मोटर स्पोर्ट्स क्लब कार रैली का आयोजन कर रहा है.

etv bharat
द आगरा ताज कार रैली का आयोजन.

By

Published : Feb 11, 2020, 10:05 AM IST

आगरा:ताजनगरी की 'द आगरा ताज कार रैली' में देशभर के कार रेसर अपने जोश और जज्बे को दिखाएंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं मोटर स्पोर्ट्स क्लब कार रैली का आयोजन कर रहा है. इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन एंट्री शुरू हो गई है. इस रैली में अब तक 30 एंट्री आ चुकी है. यह कार रैली कई कैटेगरी में आयोजित हो रही है, जिसमें एक कैटेगरी दिव्यांग की भी है.

'द आगरा ताज कार रैली' का आयोजन.

इसके लिए अलग विशेष प्रकार की कार की आवश्यकता नहीं होती है और न ही कार तेज चलानी होती है. सिर्फ कार कच्चे और पक्के रास्ते पर 350 से 400 किलोमीटर चलानी है.

27 से 29 मार्च तक चलेगी कार रैली
आगरा ताज कार रैली का यह छठवां संस्करण है. आगामी 27 से 29 मार्च तक यह कार रैली चलेगी, जिसमें प्रतिभागियों को 350 से 400 किलोमीटर तक का सफर तय करना होगा. इसको लेकर अलग-अलग फॉर्मेट भी तैयार किए गए हैं. इस बारे में मोटर स्पोर्ट्स क्लब की सोमवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस हुई. इवेंट्स के बारे में जानकारी दी गई.

'द आगरा ताज कार रैली'
मोटर स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य संरक्षक हरविजय सिंह वाहिया ने बताया 'द आगरा ताज कार रैली' देश का पॉपुलर इवेंट्स है. इसकी पॉपुलर्टी के दो कारण है क्योंकि यहां पर एन्वायरमेंट बेहतर है. दूसरा यह कि आगरा आने वाले प्रतिभागी अकेला नहीं आता है. वह परिवार के साथ यहां आते हैं. परिवार ताजमहल निहारता है और आगरा घूमता है. वहीं कार रेसर इस रैली में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता है. इस बार हम कोशिश कर रहे हैं कि इसमें 60 कार रेसर आएं.

रेसरों को मिलेगा मोटिवेशन
मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि 'द आगरा ताज कार रैली' में कार रेसर विक्रम अग्निहोत्री आ रहे हैं, जिनके दोनों पैर नहीं हैं. वह हाथ से कार चलाते हैं. इसके साथ ही देश में होने वाली तमाम कार रैलियों में शामिल होने वाली गरिमा आ रही है. उनके आने से आगरा कार रैली में आने वाले कार रेसर को मोटिवेशन मिलेगा.

रैली में कई कैटेगरी हैं शामिल
'द आगरा ताज कार रैली' में टाइम स्पीड डिस्टेंस (टीएसडी) फॉर्मेट में होगी. इसमें लेडीज टीम, मिक्सड कपल्स, प्रोफेशनल, अमेच्योर आगरा अन्य तमाम कैटेगरी शामिल हैं. हर कैटेगरी में अलग-अलग विजेता भी होंगे.

इसे भी पढ़ें:-नम आंखों से दी गई आगरा के लाल को अंतिम विदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details