आगरा: ताजमहल पर मंगलवार को एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ शर्मनाक हरकत की. थाईलैंड की महिला पर्यटक के साथ फोटोग्राफर्स ने बदसलूकी की. इससे परेशान होकर महिला पर्यटक ने संरक्षण सहायक से तीन फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी.
कमीशनखोरी के चक्कर में भी होते हैं मामले
- ताजमहल पर पर्यटकों के साथ लगातार बदसलूकी का खबरें आती रहती हैं.
- उसे देश-दुनिया में ताज नगरी की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है.
- मंगलवार को भारतीय परिधान और श्रृंगार में सजी-धजी थाईलैंड की महिला पर्यटक यहीं के लोगों ने बदसलूकी कर दी.
- पीड़ित पर्यटक और गाइड ने संरक्षण सहायक अंकित नामदेव से फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी.
- शिकायत में तीन फोटोग्राफर राजू पंडित, केशव कुशवाहा और मनीष कुमार के नाम दिए गए हैं.
- वहीं कइयों का कहना है कि यह कमीशन का खेल था.
- कमीशन के खेल के चलते आए दिन ताजमहल की छवि को गाइड, फोटोग्राफर और अन्य लोग धब्बा लगा रहे हैं.