आगराः ताजमहल (Taj Mahal) के साए में टेंट सिटी (Tent city in Agra) बसाने की तैयारी हो रही है. इस संबंध में आगरा मंडलायुक्त के निर्देश पर आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) ने तैयारी शुरू कर दी है. योजना है कि ताजमहल के पीछे ग्यारह सीढ़ी गार्डेन में टेंट सिटी बसाई जाए. इस संबंध में एडीए (ADA) में चार कंपनियों ने टेंट सिटी का प्रजेंटेशन दिया है. टेंट सिटी के पास में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने की योजना है. इससे यहां पर रुकने वाले पर्यटकों का रोमांच दोगुना हो जाएगा.
बता दें कि एडीए (ADA) की ओर से मेहताब बाग से पहले यमुना किनारे एडीए ने पहले गार्डन विकसित किया था. यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की योजना बनी थी मगर, पार्क यूं ही बेकार पडा है. उसमें भैंसे चरती हैं. बीते दिनों जब आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने यमुना किनारे बने गार्डन का निरीक्षण किया तो करोड़ों खर्च कर बनाए गए पार्क में भैंस चरते देखीं तो अधिकारियों को आड़े हाथों लिया था. कहा था कि यहां से ताजमहल साफ नजर आता है. इस जमीन का सही उपयोग करने की योजना बनाने को कहा था. उन्होंने टेंट सिटी बसाने के लिए कहा था.
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि 11 सीढ़ी पार्क में टेंट सिटी को लेकर दिल्ली, जोधपुर, वाराणसी और प्रयागराज के वेंडर्स ने प्रजेंटेशन दिया है. वेंडर्स को टीटीजेड और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन उपलब्ध कराई है. इसके आधार पर ही टेंट सिटी बसाई जाएगी. 11 सीढ़ी पार्क में एक ओर टेंट सिटी बने और दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाए लेकिन, वेंडर अभी इस पर सहमत नहीं है. टेंट सिटी और सांस्कृतिक गतिविधियों को अलग नहीं किया जा सकता है.
पर्यटकों को नया रोमांच देने पर जोर
दरअसल, आगरा में टूरिस्टों नाइट स्टे कराने को लेकर जिला प्रशासन, एडीए, पर्यटन विभाग की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे आगरा के पर्यटन कारोबार को पंख लगाए जा सकें. जयपुर, वाराणसी, जोधपुर और अन्य शहरों की तरह आगरा में पर्यटक रुकें. पर्यटक सिर्फ ताजमहल देखकर आगरा से दिन में नहीं जाएं. इसलिए, नाइट कल्चर पर भी जोर दिया जा रहा है. शहर में एयर डायनिंग, हॉट एयर बैलून, आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो, फतेहपुर सीकरी में लाइट एंड साउंड शो पर जोर दिया जा रहा है.