आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है. ऐसे में नॉन कोविड गंभीर मरीजों के उपचार में बड़ी दिक्कत आ रही है. एसएन मेडिकल कॉलेज में हर दिन एक या दो गंभीर मरीज पहुंच रहे हैं. मगर, वेंटीलेटर की कमी के चलते एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से उन्हें दूसरी जगह रेफर कर दिया जाता है. इसलिए अब एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इमरजेंसी में अलग से 10 वेंटीलेटर का वार्ड बनाने की तैयारी की है. जिससे गंभीर नॉन कोविड मरीजों को भी उपचार मिल सके.
एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के प्रथम तल पर दुर्घटना में घायल मरीजों के इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर है. जिसमें हाल में छह वेंटीलेटर हैं. जहां पर गंभीर मरीजों को भर्ती करके उपचार किया जाता है. मगर, जब गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती है. तो नॉन कोविड मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिल पाता है. इससे परेशानी होती है. फिर गंभीर मरीजों को दूसरी जगह रेफर करना पड़ता है.