उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे-2 पर लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम - आगरा में जाम में फंसी एंबुलेंस

यूपी के आगरा में भैया दूज के त्योहार पर नेशनल हाईवे-2 पर लंबा जाम लग गया. जाम का आलम यह था कि हाईवे पर 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस बीच एक एंबुलेंस भी हाईवे पर वाहनों के बीच फंस गई.

आगरा में नेशनल हाइवे दो पर लगा जाम.
आगरा में नेशनल हाइवे दो पर लगा जाम.

By

Published : Nov 16, 2020, 9:35 PM IST

आगरा:जनपद में भैया दूज के दिन नेशनल हाईवे-2 पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जाम खुलवाने में पुलिस के जमकर पसीने छूटे. वहीं दर्जनों की संख्या में एंबुलेंस भी जाम में फंस गई. जाम के दो घण्टे बाद एक साइड में सर्विस रोड को खोला गया.

हाईवे पर लगे लंबे जाम को खुलवाती पुलिस.

जाम में फंसी एम्बुलेंस
जनपद आगरा के एत्मादपुर में भैया दूज के दिन नेशनल हाईवे पर जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या वाहन और एम्बुलेंस फंस गए. जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं जाम खुलवाने के लिए एत्मादपुर और बरहन पुलिस के पसीने छूट गए. खबर लिखे जाने तक एक साइड के सर्विस रोड का जाम सुचारू किया गया था.

क्या है पूरा मामला
जनपद आगरा के एत्मादपुर में भैया दूज के दिन नेशनल हाईवे-2 पर उस वक्त हालत बिगड़ गए. जब आवागमन करने वाले वाहन विपरीत दिशा से जाने लगे. देखते ही देखते 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिससे फिरोजाबाद, एटा, आगरा और मथुरा की ओर जाने वाले वाहन फंस गए.

टूंडला से कुबेरपुर तक जाम का झाम
नेशनल हाईवे पर फिरोजाबाद से आगरा की ओर और आगरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले वाहन जाम में फंस गए. हालात इतने गंभीर हो गए कि हाईवे के किनारे बनारस रोड पर भी लंबी-लंबी कतारें लग गईं. यह जाम 10 किलोमीटर के क्षेत्र में लगा रहा.

एत्मादपुर और बरहन पुलिस के छूटे पसीने
एत्मादपुर में जाम के हालात पर पुलिस नाकाम रही. वहीं सोशल मीडिया और ट्विटर पर खबर फैलने के बाद बरहन पुलिस और एत्मादपुर पुलिस को जाम खुलवाने के लिए लगाया गया. जहां दोनों थानों की पुलिस के जाम खुलवाने में पसीने छूट गए. खबर लिखे जाने तक 2 घंटे बाद एक तरफ का रास्ता क्लियर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details