उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर आगरा में बनेगा हेल्थ सेंटर - aam admi party

शहर के गरीबों को आसानी और सस्ते उपचार में नगर निगम हेल्थ सेंटर अहम भूमिका निभाएंगे. ताजनगरी में दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर दस हेल्थ सेंटर बनाए जा रहे हैं. हेल्थ सेंटर पीपीपी मॉडल से बन कर तैयार होंगे. यहां पर गरीबों को बहुत ही कम शुल्क में तमाम तरह की जांचें, परामर्श और 50 से 80 फ़ीसदी कम दर पर दवाएं मिलेगी.

आगरा में बनाए जा रहे हैं हेल्थ सेंटर

By

Published : Jun 27, 2019, 1:02 PM IST

आगरा: ताजनगरी में गरीबों को आसानी से इलाज कराने के लिए दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर दस हेल्थ सेंटर बनाए जा रहे हैं. इन सभी हेल्थ सेंटर्स पर उपचार कराने वाले सभी रोगियों की स्मार्ट हेल्थ कुंडली बनाई जाएगी. इसमें रोगी की जांचें और दवा समेत अन्य तमाम जानकारियां रहेंगी. मरीज की हेल्थ प्रोफाइल (कुंडली) ऑनलाइन रहेगी. हेल्थ सेंटर पर जैसे ही सिस्टम में मरीज का नाम और नंबर डालकर सर्च किया जाएगा, तो चिकित्सक के सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर मरीज की बीमारी, जांचें और उपचार की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी.

आगरा में बनाए जा रहे हैं हेल्थ सेंटर
  • हेल्थ सेंटर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से खुलने हैं.
  • नगर निगम ने वेंडर कंपनी को सिर्फ आइडेंटी कार्ड के ऊपर कुछ टोकन मनी दिया है.
  • इसके बाद इन हेल्थ सेंटर में सभी सुविधाएं, जांचें, दवाएं और अन्य अत्याधुनिक मशीनों के साथ चिकित्सकों की व्यवस्था भी वेंडर कंपनी की ओर से की जाएगी.
  • नगर निगम ने हेल्थ सेंटर में उपचार करने उपचार कराने आने वाले मरीजों के स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से एक करोड़ रुपये का खर्चा कर रहा है.


खुलेंगे हेल्थ सेंटर...
दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ताजनगरी में बनाए जाने वाले हेल्थ सेंटर शहर भर में 10 स्थानों पर खोले जाएंगे. इनमें कमला नगर, बल्केश्वर, आवास विकास कॉलोनी, अर्जुन नगर, नगर निगम और ताजगंज सहित अन्य तमाम स्थान हैं. इन हेल्थ सेंटर पर दो चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, पैथोलॉजी लैब, सीटी स्कैन और एक्स-रे की सुविधा भी रहेगी. दवाओं में भी इन हेल्थ सेंटर्स पर मरीजों को 50 से 80% तक की छूट मिलेगी.


इन हेल्थ सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही मरीजों के स्मार्ट हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे. स्मार्ट हेल्थ कार्ड में मरीज की हेल्थ प्रोफाइल (कुंडली) बनेगी. जब कोई मरीज किसी भी हेल्थ सेंटर पर इस स्मार्ट हेल्थ कार्ड लेकर के जाएगा तो वहां मौजूद चिकित्सक स्मार्ट हेल्थ कार्ड से मरीज कम्प्यूटर की स्क्रीन पर हेल्थ प्रोफाइल देख लेगा. इससे चिकित्सक को यह पता चल जाएगा कि मरीज को बीमारी क्या है. उसकी कौन-कौन सी जांच हुईं तथा उपचार में कौन कौन सी दवाई चल रही हैं तभी मरीज का बेहतर उपचार शुरू हो सकेगा.
अरुण प्रकाश ,नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details