आगराःजिले में शौच के लिए गई किशोरी के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म कर दिया. किशोरी के पिता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है पूरा मामला
जिले की विधानसभा एत्मादपुर के खंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात करीब 8 बजे एक किशोरी शौच के लिए खेत में गई थी. उसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने किशोरी को दबोच लिया. किशोरी का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की. फिर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. साथ ही घर पर बताने पर जान से मारने की धमकी दी. वहीं, काफी देर तक किशोरी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. रात दस बजे किशोरी अपने घर पहुंची. उसने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाना खंदौली में मुकदमा दर्ज करवाया.