उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी ने फ्लैट से कूदकर दी जान, आत्महत्या से पहले गुस्से में तोड़ा था मोबाइल - रंगजी हाइट्स अपार्टमेंट

उत्तर प्रदेश में आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी के नगला, रंगजी हाइट्स अपार्टमेंट में सामने आय़ा है. केयरटेकर का काम करने वाली किशोरी ने 6वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 10:06 AM IST

आगरा :घरों में काम करने वाली एक किशोरी ने अपार्टमेंट की 6वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग जब मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ किशोरी जमीन पर पड़ी थी. पुलिस किशोरी के इस कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.



पूरा मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी के नगला, रंगजी हाइट्स अपार्टमेंट का है. देर रात एक किशोरी ने अपार्टमेंट की 6वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. पुलिस के अनुसार, मृतका सलोनी (17) घरों में सफाई का काम करती थी. उसके पिता गोबिंद कारीगर हैं. सलोनी ने जिस फ़्लैट से कूदकर आत्महत्या की, वह उसमें काम करती थी. फ़्लैट सिम्मी आनंद का है. सिम्मी के बेटी-दामाद पंजाब में जॉब करते हैं. उनके दो बच्चे नानी के साथ रहते हैं. उनकी देखभाल के लिए भी कविता नाम की घरेलू सहायिका (मेड) लगी है. मृतका सलोनी हर दिन की तरह बुधवार शाम सिम्मी आनंद के घर काम करने पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक, घर के सभी लोगों से पूछताछ की, तो बच्चों की देखभाल करने वाली कविता ने बताया कि सलोनी बेहद गुस्से में थी. आत्महत्या करने से पहले सलोनी नीचे भी गयी थी. उसके थोड़ी देर बाद ऊपर आकर बालकनी से छलांग लगा दी. हम कुछ समझ पाते उससे पहले ही सलोनी दम तोड़ चुकी थी. सलोनी के इस कदम से घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस सलोनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पुलिस के अनुसार थाना न्यू आगरा पुलिस ने इस घटना के बाद रंगजी हाइट्स अपार्टमेंट सोसाइटी के सभी सीसीटीवी कैमरा चेक किए. उसमें से एक सीसीटीवी कैमरे में सलोनी अपार्टमेंट से नीचे आकर गुस्से में ईट से अपना मोबाइल तोड़ते हुए कैद हुई है. सलोनी गुस्से में क्यों मोबाइल तोड़ रही थी, इसके पीछे का कारण जानने के लिए पुलिस ने सलोनी के मोबाइल को कब्जे में लेकर सर्विलांस टीम के पास भेजा है, वहीं पुलिस सलोनी के नंबर की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है, जिससे यह पता चल सके कि सलोनी ने बुधवार को किन-किन लोगों से आखिरी बार बात की थी. इसके अलावा सलोनी जिस फ्लैट की बालकनी से कूदी थी, उसमें बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मोटे तारों की बैरिकेडिंग थी. सलोनी ने उन तारों को काटकर फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाई और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.




इस मामले में थाना न्यू आगरा प्रभारी सर्वेश कुमार का कहना है कि 'हमें बुधवार देर रात बूढ़ी के नगला स्थित रंगजी हाइट्स अपार्टमेंट से सूचना मिली थी कि किसी ने फ्लैट से कूदकर अपनी जान दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस को रंगजी हाइट्स अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर सलोनी की खून से लथपथ लाश मिली. सलोनी अपार्टमेंट में साफ-सफाई का काम करती थी. पुलिस अपार्टमेंट में लगे सभी सीसीटीवी खंगाल रही है, वहीं सोसाइटी के लोगों से भी पूछताछ जारी है. सलोनी का टूटा हुआ मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लेकर सर्विलांस सेल को भिजवाया है, जिससे सलोनी की दर्दनाक मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस सलोनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, वहीं अग्रिम कार्यवाही जारी है.'

यह भी पढ़ें : यूपी में निकाय चुनाव के मतदान से पहले हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, ऑन डिमांड होती थी सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details