आगरा:जिले के कस्बा पिनाहट बाजार में साइकिल सवार किशोर एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती करवाया. लेकिन उसकी हालत बिगड़ने के चलते डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया.
आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट बाजार में गुरुवार शाम को एक सड़क हादसा हो गया. इसमें 14 साल का किशोर साइकिल से बाजार में सामान खरीदने आया था. तभी घर वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. वहीं, घायल की चीख-पुकार सुनकर सभी ग्रामीण घटनास्थल पर इकठ्ठे हो गए.