उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू ने 14 साल के एक किशोर को निगला, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - आगरा का समाचार

आगरा में डेंगू से हो रही मौत का सिलसिला अभी नहीं थमा. शनिवार को आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में डेंगू के डंक की चपेट में आए एक किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

डेंगू ने 14 साल के एक किशोर को निगला
डेंगू ने 14 साल के एक किशोर को निगला

By

Published : Sep 19, 2021, 9:22 PM IST

आगराः जिले में डेंगू के डंक से हो रही मौत का सिलसिला अभी नहीं थमा है. डेंगू ने अपने पांव देहात इलाके में भी पसारने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में डेंगू के डंक की चपेट में आए एक किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

घटना थाना कागारौल क्षेत्र के गांव रिठौरी के मजरा नगला माहौर की है. मृतक किशोर के परिजनों के अनुसार 14 साल का आर्यन पुत्र दीवान को करीब आठ दिन पहले बुखार की शिकायत हुई, तो परिजन उसका उपचार कराने आगरा के सेमरी रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां उसे उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया. अस्पताल के चिकत्सकों ने आर्यन के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल करके प्लेटलेट्स कम होना बताया और उसके उपचार में जुट गए. कई दिनों के बाद भी उसके स्वास्थ्य में सुधार न होकर उल्टे बिगड़ता देख चिकत्सकों ने हाथ खड़े कर दिए. जिसके बाद फौरन परिजन उसे आगरा के नामनेर स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां उसे भर्ती करा दिया गया. एक दिन भर्ती रहने के बाद दूसरे दिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

डेंगू ने 14 साल के एक किशोर को निगला
मृतक किशोर के परिजनों ने बताया कि करीब आठ दिन दो अस्पताल में आर्यन भर्ती रहा. जिसका खर्च लाखों रुपए आया उसके बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी. आर्यन की मौत से उसकी मां सदमे में है.
डेंगू ने 14 साल के एक किशोर को निगला

मृतक आर्यन के परिजनों ने बताया कि चार भाई बहनों में आर्यन तीसरे नंबर का था, तेहरा स्थित एक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था. वह पढ़ाई में बहुत होशियार और अव्वल था. जिसके कारण वह सभी का दुलारा था.

डेंगू ने 14 साल के एक किशोर को निगला
डेंगू से किशोर की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन- फानन में सीएचसी खेरागढ़ से एक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और शिविर आयोजित कर ग्रामीणों के स्वास्थ की जांच पड़ताल की.
डेंगू ने 14 साल के एक किशोर को निगला

इसे भी पढ़ें- मेरठ की जनता की नजर में सीएम योगी 'सुपर', जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर उठा रहे सवाल

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर वीके सोनी ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 62 मरीजों के जांच की गई है. जिसमें किसी में भी डेंगू के लक्षण नहीं मिले हैं. गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details