आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के आगरा मार्ग स्थित धमैना चौराहे के पास शनिवार को ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही छात्र लहूलुहान होकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया. घटना के बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थाना शमसाबाद पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी.
आगरा: सड़क हादसे में किशोर की मौत - आगरा सड़क हादसा
यूपी में आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में धमैना चौराहे के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. चौराहे पर एक साइकिल सवार छात्र को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से छात्र ट्रक के पहिए के नीचे आ गया. घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई.
आगरा सड़क हादसा
ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंदा
- जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र की घटना.
- ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे 12 वर्षीय छात्र को ट्रक ने कुचल दिया.
- इस सड़क हादसे में शमसाबाद क्षेत्र के गांव लहरा निवासी लव कुमार की मौत हो गई.
- हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.
- छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें -बुलंदशहर: तेज रफ्तार कार ने किशोर को मारी टक्कर, मौत