आगराः जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मल्हन टूला में एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया (teenage girl consumed poisonous). जिससे किशोरी की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजनों किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि किशोरी ने बच्चों के आपसी झगड़े के विवाद में आहत होकर जहरीला पदार्थ खाया.
आपसी झगड़े से आहत होकर किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ
आगरा के पिनहट में बच्चों के साथ खेल रही एक किशोरी आपसी झगड़े से आहत होकर आत्महत्या के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया (teenage girl consumed poisonous). किशोरी को इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया है.
गौरतलब है कि, मल्हन टूला कस्बा थाना पिनाहट के निवासी राजकुमार की बेटी अंजलि (15) शुक्रवार को घर के पास अन्य पड़ोसी बच्चों के साथ खेल रही थी. खेलते समय बच्चों में आपसी झगड़ा हो गया. झगड़े से आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या करने को घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे किशोरी की हालत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे,. जहां से उसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. परिजनो के अनुसार, किशोरी की हालत अभी भी चिंताजनक है.
ये भी पढ़ेंःपड़ोसी ने घर में घुसकर किया किशोरी के साथ दुष्कर्म, परिजनों ने पकड़ा