आगरा :डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में सचल दल ने चार परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल पकड़ी है. सामूहिक नकल कराने वाले दो परीक्षा केंद्र आगरा जिले में और दो मैनपुरी के हैं, जहां पर छात्रों को सामूहिक नकल कराई जा रही थी. इसके साथ ही कंट्रोल रूम ने सात परीक्षा केंद्र चिन्हित किए हैं, जहां पर संदिग्ध गतिविधि मिली है. इन सात परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.
Agra News : सचल दलों ने चार परीक्षा केंद्रों पर पकड़ी सामूहिक नकल, सात पर पर्यवेक्षक तैनात - विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है. इस मामले में कंट्रोल रूम ने संदिग्ध गतिविधि मिलने वाले सात परीक्षा केंद्र चिन्हित किए हैं
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 'नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षा करा रहा है. विवि प्रशासन की ओर से शुक्रवार को नौ सचल दल जांच के लिए भेजे गये थे. सचल दल को आगरा जिले में मां कैलादेवी इंस्टीट्यूट, करैधना और डॉ. भानु प्रताप सिंह महाविद्यालय, बाकलपुर पर सामूहिक नकल होती मिली. सचल दल को देखकर परीक्षा केंद्रों पर खलबली मच गई थी. ऐसे ही सचल दल को मैनपुरी जिले में महाबोध महाविद्यालय, कुसमरा और चौधरी सुंदर लाल महाविद्यालय, कुसमरा में सामूहिक नकल होती मिली. सचल दल ने जब आगरा और मैनपुरी जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर कार्रवाई की तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई थी. सचल दलों ने संदेह होने पर जब छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं देखीं तो हैरान रह गए. छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं पर समान उत्तर लिखे थे.' सचल दल प्रभारी प्रो. बिंदुशेखर शर्मा ने बताया कि 'सचल दलों की ओर से विवि को दी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रों पर बोल-बोलकर नकल करायी जा रही थी.' बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की ओर से परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिससे परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि 'सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में सात परीक्षा केंद्रों की संदिग्ध गतिविधि पकड़ में आई है, जिसमें शांति देवी महाविद्यालय (मैनपुरी), बाबूराम महाविद्यालय (मैनुपरी), रनवीर सिंह महाविद्यालय (मथुरा), एसबीएस महाविद्यालय (मथुरा), वुडरॉक महाविद्यालय (मथुरा), मार्गश्री कन्या महाविद्यालय, फिरोजाबाद और पंडित मनीष शर्मा महाविद्यालय देवरी रोड आगरा हैं. इन सभी परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. सचल दल और कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. सचल दलों की रिपोर्ट और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सामूहिक नकल कराने वाले कॉलेजों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ में सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत