उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षक करेंगे कमिश्नरी का घेराव

योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए लगातार नई पहल कर रही है. इसके तहत शिक्षकों की हाजिरी को लेकर योगी सरकार ने सेल्फी सिस्टम लागू किया है, जिसके चलते शिक्षक प्रेरणा एप का विरोध कर रहे हैं.

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षक.

By

Published : Sep 6, 2019, 11:24 PM IST

आगराः सरकार ने सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की सेल्फी से हाजिरी का सिस्टम लागू किया है, इसके लिए एक प्रेरणा ऐप बनाया गया है. जिसका शिक्षक लगातार विरोध कर रहे हैं. शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि ताजनगरी में शनिवार को जिले के शिक्षक एकजुट होकर कर कमिश्नरी का घेराव करेंगे. शिक्षक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी और राज्य के शिक्षा मंत्री के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौपेंगे.

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षक.

इसे भी पढ़ें-प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने बीएसए का किया घेराव, लगाए मुर्दाबाद के नारे

प्रेरणा ऐप का विरोध कर रहे शिक्षक
शिक्षक नेता मुकेश डागुर ने बताया कि प्रेरणा ऐप के माध्यम से प्रदेश में अब शिक्षकों पर इंस्पेक्टर राज लागू किया जाएगा. शिक्षक यदि एक मिनट की देरी से स्कूल पहुंचेगा तो उसकी गैर हाजिरी लग जाएगी. शिक्षकों की हाजिरी की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर ब्लॉक के एबीएसए करेंगे. ऐसे में साफ है कि शिक्षक की एक दिन की गैर हाजिरी को लेकर कितनी वसूली होगी, यह तो बाद में ही पता चलेगा. इसलिए शिक्षक ऐसी ही तमाम खामियों के चलते इस ऐप का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details