उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों ने BSA के खिलाफ खोला मोर्चा, स्वीकृत अवकाश के बाबजूद मिला 'कारण बताओ' नोटिस - आगरा की ताजा खबर

आगरा के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. उनका कहना है कि स्वीकृत अवकाश के बावजूद बीएसए ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है.

etv bharat
शिक्षक

By

Published : Mar 23, 2022, 7:51 PM IST

आगरा: आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) सतीश कुमार के खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को कई ब्लॉक के शिक्षक एकत्रित होकर घेराव करने के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचें. यह मामला सीडीओ के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से जुड़ा है. इस मामले को लेकर बीएसए ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर कार्रवाई की संतुष्टि की है. प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि हम विभाग द्वारा स्वीकृत अवकाश पर थे, इसके बाबजूद हमें बीएसए की ओर से नोटिस दी गई है.

शिक्षकों ने BSA के खिलाफ खोला मोर्चा.

पंचकुइयां के अशोक नगर स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे शिक्षकों में से सबसे ज्यादा तादाद उन शिक्षकों की थी, जिन्होंने विभाग से अपने ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत कराए थे. लेकिन 5 मार्च 2022 को मुख्य विकास अधिकारी(सीडीओ) के औचक निरीक्षण में उन शिक्षकों को भी दोषी माना है, जो अपने सीएल और सीसीएल अवकाश पर थे. सीडीओ के आदेश पर बीएसए ने 509 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसके कारण शिक्षक परेशान हैं.

शिक्षकों में बीएसए के खिलाफ आक्रोश

आगरा बीएसए सतीश कुमार ने सभी ब्लॉक के करीब 500 से अधिक शिक्षकों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कारण संतुष्ट न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए, यह सवाल भी पूछा गया है. इस नोटिस से उन शिक्षकों पर तो ज्यादा असर नहीं पड़ा, जो वाकई अनुपस्थित थे. लेकिन उन शिक्षकों की नींद उड़ गई है, जो बकायदा स्वीकृत छुट्टी पर थे. बीएसए की इस मनमानी के कारण शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details