आगरा: ब्लॉक एत्मादपुर शिक्षक शिक्षिकाओं ने सोमवार को वीआरसी एत्मादपुर पर एक दिवसीय धरना खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ दिया धरने के संचालन कर रहे एत्मादपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का कहना है कि उनका बिल बाबू सुभाष बाबू जिसका दिसंबर माह में ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर हरिओम बघेल ब्लॉक में बाबू के पद पर आ गए थे लेकिन आज तक उनके पास न तो उन अलमारियों की चाभी है. जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाभी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है.शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान हैं.
क्या है पूरा मामला-
- एत्मादपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय बीआरसी पर धरना.
- बिल बाबू की करतूतों का जुर्म झेल रहे शिक्षक.
- स्थानांतरण होने पर अलमारी की चाभी ले गया बिल बाबू.
- जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाभी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है
- शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान.