उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना

एत्मादपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय बीआरसी पर धरना दिया उनका कहना है कि स्थानान्तरण होने पर अलमारी की चाभी ले गया बिल बाबू.

शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 16, 2019, 2:42 PM IST

आगरा: ब्लॉक एत्मादपुर शिक्षक शिक्षिकाओं ने सोमवार को वीआरसी एत्मादपुर पर एक दिवसीय धरना खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ दिया धरने के संचालन कर रहे एत्मादपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का कहना है कि उनका बिल बाबू सुभाष बाबू जिसका दिसंबर माह में ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर हरिओम बघेल ब्लॉक में बाबू के पद पर आ गए थे लेकिन आज तक उनके पास न तो उन अलमारियों की चाभी है. जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाभी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है.शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान हैं.

शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला-

  • एत्मादपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय बीआरसी पर धरना.
  • बिल बाबू की करतूतों का जुर्म झेल रहे शिक्षक.
  • स्थानांतरण होने पर अलमारी की चाभी ले गया बिल बाबू.
  • जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाभी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है
  • शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान.

हमारा बिल बाबू सुभाष बाबू जिसका दिसंबर माह में ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर हरिओम बघेल ब्लॉक में बाबू के पद पर आ गए थे लेकिन आज तक उनके पास न तो उन अलमारियों की चाबी है जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाबी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है.शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान

-ब्रजकिशोर शर्मा उर्फ बंटी शर्मा, विकद्यालय शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details