उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद से दिल्ली साइकिल यात्रा पर निकली शिक्षिका, प्रधानमंत्री से कहेंगी ये बात - madhvi lata bicycle journey to delhi

एक शिक्षिका हैदराबाद से दिल्ली साइकिल यात्रा पर निकली हैं. शिक्षिका ने बताया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली जा रही हैं. गोमाता सहित अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री से कानून बनाने के लिए मांग करेंगे.

etv bharat
साइकिल यात्रा पर निकली शिक्षिका

By

Published : Dec 23, 2020, 9:28 PM IST

आगरा:ताज नगरी आगरा में हैदराबाद से साइकिल से चलकर अकेली पहुंचीं शिक्षिका का गोरक्षा क्रांति के सदस्यों ने स्वागत किया. शिक्षिका ने बताया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली जा रही है. गोमाता समेत अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री से कानून बनाने के लिए मांग करेंगी. ताज नगरी आगरा पहुंचने पर उनका स्वागत और सम्मान एवं रहने की व्यवस्था गोरक्षा क्रांति के सदस्यों द्वारा की गई.

साइकिल यात्रा पर निकली शिक्षिका
2000 किलोमीटर की तय की दूरीहैदराबाद के एक छोटे से गांव में स्कूल चलाने वाली शिक्षिका माधवी लता ने बताया है कि जिस प्रकार गायों पर अत्याचार हो रहा है, गायों की दुर्दशा को देखकर वही जिस प्रकार मंदिरों पर हमला किया जा रहा है और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए वह प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बीते 15 नवंबर को साइकिल लेकर अकेले ही दिल्ली के लिए निकल पड़ी हैं. अपनी इन्हीं मांगों को लेकर वह साइकिल से लगातार चलकर लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और देश के प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहेंगे.शिक्षिका का हुआ जगह-जगह सम्मानशिक्षिका माधवी लता ने बताया है कि उनका हर जिले में लोगों द्वारा स्वागत और सम्मान किया जा रहा है यह देख कर उनको बहुत अच्छा लग रहा है. वह देशवासियों को गोमाता एवं हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जागृत करने निकली हैं. साथ ही साथ प्रधानमंत्री से आपके मन की बात कहेंगी.आगरा में गोरक्षा क्रांति के सदस्यों ने किया स्वागतताज नगरी आगरा पहुंचने पर गोरक्षा क्रांति के सदस्यों ने शिक्षिका माधवी लता का स्वागत और सम्मान किया और कहा कि हम ऐसी महिला को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं जो देश में हिंदू धर्म एवं गाय की रक्षा के लिए अकेले ही साइकिल से निकल पड़ी है. इस मौके पर गोरक्षा क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह मुखिया, नीरज शर्मा, प्रमोद लवानिया, रामू फौजदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details