आगरा में कोरोना का खतरा, 27 मार्च तक चलेगा टार्गेटेड सैंपलिंग अभियान - आगरा में टार्गेटेड सैंपलिग अभियान
आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने मार्च माह में संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है. ऐसे में टार्गेटेड सैंपलिंग अभियान शुरू किया गया है. गैर प्रांतों से आने वालों की स्क्रीनिंग और नमूने लिए जाएंगे. अभियान के तहत शहर में छात्र-छात्राओं, दुकानदारों व कर्मचारियों आदि के भी टेस्टिंग करने की बात है.
27 मार्च तक चलेगा टार्गेटेड सैंपलिंग अभियान
By
Published : Mar 15, 2021, 9:42 AM IST
आगरा: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगरा में कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र सहित 7 प्रदेशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अब आगरा प्रशासन ने टार्गेटेड सैंपलिंग अभियान शुरू किया है. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इस अभियान के तहत स्कूलों में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों के सैंपल भी लिए जाएंगे. साथ ही फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता अन्य दुकानदारों की भी कोरोना की जांच की जाएगी.
एक्टिव मरीजों की संख्या 18 आगरा में अभी तक 5,88,454 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें कुल 10,558 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 10,365 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में अब तक कुल 175 मरीजों की कोरोना से मृत्यु भी हो चुकी है. आगरा में कोरोना क्योर रेट 98.17% है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या रविवार रात 18 तक थी.
27 मार्च तक चलेगा अभियान, टीमें गठित सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति बनाई गई है. इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. कोरोना की रोकथाम और जांच के लिए टार्गेटेड सेंपलिंग अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों ही तरह के कोरोना की जांच कराई जाएंगी. जो लोग कोरोना संक्रमित मिलेंगे, उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जाएगी. यह अभियान 27 मार्च तक लगातार चलेगा.
टार्गेटेड सैंपलिंग अभियान का शिड्यूल-
दिनांक
जांच का स्थान
15 मार्च
स्कूल व कॉलेज में शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों की जांच
16 मार्च
स्कूल व कॉलेज में शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों की जांच