उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हॉकी के भगवान को भारत रत्न दिलाने के लिए दिल्ली की पदयात्रा पर निकले एमपी के तारक - हॉकी के जादूगर

मध्य प्रदेश के तारक पारकर हांकी के भगवान पूर्व मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिलाने के लिए दिल्ली की पदयात्रा पर निकले हैं. यूपी के आगरा जिले में पहुंचने पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य है कि ध्यानचंद को भारत रत्न दिया जाए.

padyatra to get bharat ratna to major dhyan chand
दिल्ली की पदयात्रा पर निकले एमपी के तारक पारकर.

By

Published : Feb 8, 2020, 3:27 AM IST

आगरा:हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिलाने को लेकर राष्ट्रीय स्तर के पूर्व हॉकी खिलाड़ी तारक पारकर दिल्ली का पैदल यात्रा पर निकले हैं. शुक्रवार को तारक पारकर आगरा पहुंचे. तारक रात में आगरा में विश्राम करेंगे.

पूर्व हांकी खिलाड़ी ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

'पीएम मोदी से करेंगे मन की बात'
ईटीवी भारत से बातचीत में तारक पारकर ने कहा है कि उनका एक ही लक्ष्य है कि हॉकी के भगवान स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिया जाए. अपने मन की बात करने के लिए वह दिल्ली तक पदयात्रा पर निकले हैं. वह पीएम मोदी से मिलकर मन की बात करेंगे.

कौन हैं तारक पारकर
मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी तारक पारकर (63) राष्ट्रीय स्तर के हॉकी के खिलाड़ी रहे हैं. वह 15 दिसंबर 2019 से मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिलाने के लिए पदयात्रा पर निकले हैं. उनकी पदयात्रा करीब 1200 किलोमीटर की है. वे रास्ते में लोगों से मिलते हैं और स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिलाने के लिए समर्थन जुटाते हैं.

'दादा के घर दो दिन रुका था'
तारक पारकर ने बताया कि, बात सन् 1978 की है. मैं नेपाल की पदयात्रा पर निकला था. उस समय झांसी में हॉकी के भगवान स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद से उनके घर पर मिला. दो दिन उनके घर पर रुका. उन्हें जब पता चला मैं होटल में ठहरा हूं तो उन्होंने कहा कि जब मैं हूं तो आपको होटल में रुकने की जरूरत नहीं है. इसके बाद उन्होंने रास्ते में पड़ रहे स्पोर्ट्स सेंटर पर रुकवाने का संदेश दिया. उनकी खेल के प्रति दीवानगी और खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति की बात मुझे अभी तक याद है. तारक पारकर ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम पर तीन-तीन गोल्ड मेडल हैं. जिसे हॉकी का भगवान कहा जाता है. जिसके नाम पर खेल दिवस मनाया जाता है. पीएम मोदी भी कई बार खेल दिवस पर अपने भाषण में दद्दा ध्यानचंद का नाम ले चुके हैं और उन्हें महान खिलाड़ी बताते हैं. फिर भी अभी तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया गया. यही बात मुझे कचोटती है. मेरे मन में यह ख्याल आया कि क्यों न मैं अपने मन की बात पदयात्रा के जरिए दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी को बताऊं. देश के इस महान खिलाड़ी को भारत रत्न से नवाजे और देश के खेलृप्रेमियों की भावना का सम्मान करें.

'पैदल चलें और स्वस्थ रहें'
तारक पारकर ने बताया कि स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद को प्रेरणा स्रोत मानकर 40 साल से एक मिशन चला रहा रहा हूं. मिशन का नाम है "पैदल चलें और स्वस्थ रहें".

भी पढ़ें:आगरा में यहां रखा है ताजमहल का नक्शा, जो है पर्यटकों की पहली पसंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details