आगरा:सिस्टर सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए समझौते से मुगलिया राजधानी रही ताजनगरी और उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद के बीच रिश्तों की डोर और मजबूत हो रही है. सोमवार को उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशाद अखतोव एक दिवसीय यात्रा पर आगरा आए. जहां स्मार्ट सिटी ऑफिस में राजदूत दिलशाद अखतोव का महापौर नवीन जैन ने स्वागत किया. इस दौरान 1 अक्टूबर 2018 को समरकंद और आगरा के हुए एमओयू के आधार दोनों शहरों की विरासत और ऐतिहासिक स्मारकों को संवारने के मुद्दे पर द्विपक्षीय चर्चा हुई. इस बैठक के सकारात्मक परिणाम आएंगे, ऐसे संकेत दिलशाद अखतोव ने दिए हैं.
व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा
दिलशाद अखतोव के ताजनगरी आगमन पर महापौर नवीन जैन ने भारतीय परंपरा से माला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें ताजमहल की आकृति भी भेंट की गई. तो वहीं राजदूत दिलशाद ने महापौर को समरकंद शहर की कृति भेंट की. स्मार्ट सिटी कार्यालय में महापौर नवीन जैन और उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशाद अखतोव ने दोनों देशों के रिश्तों के साथ ही एमओयू पर चर्चा की. दोनों शहरों के बीच इस कॉपोरेशन को बढ़ाने के साथ पर्यटन, हैंडीक्राफ्ट की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा हुई है. स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रॉजेक्ट की भी जानकारी ली जो काफी इम्प्रेसिव है. बीते साल कोविड के चलते आगे काम नहीं हो सका. अब आगे एएमयू के बेहतर परिणाम आएंगे.
आगरा सुंदर और एतिहासिक शहरः अखतोव
शहर के स्मार्ट सिटी बनाने का प्रजेंटेशन भी दिया गया. शहर के विकास और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास की राजदूत दिलशाद ने सराहना की. स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम भी दिखाया गया. जहां स्मार्ट सिटी पीएमसी के आंनद मेनन ने कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम की जानकारी दी. शहर के चौराहों और धार्मिक स्थलों को कैमरों से लैस करने की जानकारी दी. अखतोव ने कहा कि आगरा सुंदर और ऐतिहासिक शहर है.