उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा और समरकंद को सिस्टर सिटी बनाने को ओर बढ़े कदम, उज्बेकिस्तान के साथ रिश्ते होंगे मजबूत

उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद और आगरा के बीच स्थापत्य कला, संस्कृति और खानपान में समानताएं दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी. अब दोनों शहरों को सिस्टर सिटी की तर्ज पर विकसित और संवारा जाएगा. इसके लिए ताजनगरी पहुंचे उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशाद अखतोव और महापौर नवीन जैन से मुलाकात की.

नवीन जैन की दिलशाद अखतोव के साथ बातबीच.
नवीन जैन की दिलशाद अखतोव के साथ बातबीच.

By

Published : Mar 23, 2021, 11:51 AM IST

आगरा:सिस्टर सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए समझौते से मुगलिया राजधानी रही ताजनगरी और उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद के बीच रिश्तों की डोर और मजबूत हो रही है. सोमवार को उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशाद अखतोव एक दिवसीय यात्रा पर आगरा आए. जहां स्मार्ट सिटी ऑफिस में राजदूत दिलशाद अखतोव का महापौर नवीन जैन ने स्वागत किया. इस दौरान 1 अक्टूबर 2018 को समरकंद और आगरा के हुए एमओयू के आधार दोनों शहरों की विरासत और ऐतिहासिक स्मारकों को संवारने के मुद्दे पर द्विपक्षीय चर्चा हुई. इस बैठक के सकारात्मक परिणाम आएंगे, ऐसे संकेत दिलशाद अखतोव ने दिए हैं.

उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशाद अखतोव की मेयर संग बैठक.

व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा
दिलशाद अखतोव के ताजनगरी आगमन पर महापौर नवीन जैन ने भारतीय परंपरा से माला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें ताजमहल की आकृति भी भेंट की गई. तो वहीं राजदूत दिलशाद ने महापौर को समरकंद शहर की कृति भेंट की. स्मार्ट सिटी कार्यालय में महापौर नवीन जैन और उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशाद अखतोव ने दोनों देशों के रिश्तों के साथ ही एमओयू पर चर्चा की. दोनों शहरों के बीच इस कॉपोरेशन को बढ़ाने के साथ पर्यटन, हैंडीक्राफ्ट की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा हुई है. स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रॉजेक्ट की भी जानकारी ली जो काफी इम्प्रेसिव है. बीते साल कोविड के चलते आगे काम नहीं हो सका. अब आगे एएमयू के बेहतर परिणाम आएंगे.

आगरा सुंदर और एतिहासिक शहरः अखतोव
शहर के स्मार्ट सिटी बनाने का प्रजेंटेशन भी दिया गया. शहर के विकास और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास की राजदूत दिलशाद ने सराहना की. स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम भी दिखाया गया. जहां स्मार्ट सिटी पीएमसी के आंनद मेनन ने कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम की जानकारी दी. शहर के चौराहों और धार्मिक स्थलों को कैमरों से लैस करने की जानकारी दी. अखतोव ने कहा कि आगरा सुंदर और ऐतिहासिक शहर है.

इसे भी पढ़ें-भारत-उज्बेकिस्तान की आतंकवाद के संबंध में एक जैसी चिंताएं: पीएम


इस मुद्दे पर हुआ था एएमयू
बता दें कि एक अक्टूबर 2018 को समरकंद और आगरा को सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने पर एमओयू (समझौता) हुआ था, जिससें दोनों देशों की विरासत और ऐतिहासिक स्मारकों को संवाराने और सहजने पर एकराय बनी थी. जिससे दोनों शहरों की दोस्ती मजबूत हो और दोनों शहरों को सिस्टर सिटी कहा जा सके. साथ ही पर्यटन व व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई थी.

इसे भी पढ़ें-चीन में भारतीय छात्रों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चीनी अधिकारियों के संपर्क में भारतीय दूतावास

सकारात्मक रही दिलशाद अखलोव और नवीन जैन के बीच बातचीत
महापौर नवीन जैन ने बताया कि समरकंद (उज्बेकिस्तान) और आगरा में स्थापत्य कला, संस्कृति एंव खानपान में काफी समानताएं हैं. शहरों की विरासत और ऐतिहासिक स्मारकों को संवारने के साथ साथ पर्यटन व हैंडीक्राफ्ट की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा हुई, जो सकारात्मक रही. दिलशाद अखलोव ने अगस्त माह में समरकंद में लग रही एक विशाल प्रदर्शनी में आने का निमंत्रण दिया है. समरकंद और आगरा में हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए एक सांझा हैंडीक्राफ्ट केंद्र खोलने पर सहमति बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details