आगरा :देश में पहली बार ताजनगरी आगरा में बड़े पैमाने पर एक साथ अंगदान की शपथ ली गई. शनिवार को लगे अंगदान महाशिविर में पांच हजार लोगों ने पंजीकरण कराकर अंगदान करने की शपथ ली. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए. उन्होंने लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया.
सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन :आगरा के भाजपाइयों ने आगरा कैंट स्टेशन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का जोर-शोर से स्वागत किया. इसके बाद मंत्री बिजली घर स्थित आगरा किले का दीदार करने पहुंचे. मंत्री ने वर्चुअली रूप से आगरा के एसएन मेडिकल में बनाई गई सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन भी किया. इसके बाद मंत्री मनसुख मांडविया पंचकुइयां स्थित अंगदान शिविर में पहुंचे. उन्होंने शिविर में अंगदान करने आई जनता का धन्यवाद भी जताया.
अंगदान के क्षेत्र में भारत बहुत पीछे :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में अंगदान के क्षेत्र में भारत बहुत पीछे हैं. छोटे-छोटे देश आज देह दान और अंग दान में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. मृत्यु के बाद अगर यह शरीर किसी के काम आ सके, उससे ज्यादा पुण्य का काम कोई नहीं हैं. इसकी शुरुआत आज आगरा की धरती से हुई है. आगरा ने अंगदान के क्षेत्र में एक दिन के अंदर ही नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. मंत्री एसपी सिंह बघेल की मेहनत रंग लाई. हम इस अभियान को लगातार जारी रखेंगे. देश में जगह-जगह जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाएगी.