आगरा:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने देश के सभी स्मारकों को 31 मार्च तक बन्द कर दिया है. मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार की चाहत में सात समंदर पार से आए विदेशी पर्यटकों को जब ताजमहल बन्द दिखाई दिया तो वे निराश हो गए. कई पर्यटक तो रोते हुए भी दिखाई दिए.
बता दें कि कोरोना वायरस के डर से भारत ने पहले ही विदेशी पर्यटक वीजा जारी करने पर रोक लगा दी थी. इसके चलते पर्यटन व्यवसाय में भारी कमी आई थी और अकेले ताजमहल पर पर्यटकों की आमद 50 फीसदी से ज्यादा कम हो गयी थी. अकेले आगरा मंडल में 266 और आगरा शहर में ताजमहल, लालकिला, महताब बाग, अकबर टॉम्ब, मरियम टॉम्ब, एत्माउद्दौला आदि आठ स्मारक बन्द कर दिए गए हैं.