उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Tajmahal Unlock: एक दिन में 1950 पर्यटक कर सकेंगे ताज का दीदार, कल से खुलेंगे ये सभी स्मारक - agra news

कल यानी 16 जून से पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल को 16 अप्रैल को बंद कर दिया गया था. ताजमहल के अलावा आगरा किला समेत सभी स्मारकों को भी खोल दिया जाएगा.

ताजमहल
ताजमहल

By

Published : Jun 15, 2021, 7:31 PM IST

आगरा: ताजनगरी में पर्यटकों के लिए कल यानी बुधवार से ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक खोल दिए जाएंगे. मंगलवार दोपहर जिला प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दी गई है. एसओपी के मुताबिक, एक दिन में सिर्फ 1950 पर्यटक ही ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. यह एसओपी दूसरे स्मारक में भी लागू रहेगी.

16 अप्रैल से बंद था ताज

ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (coronavirus second wave) के चलते 16 अप्रैल से बंद कर दिए गए थे. अब दो माह की बंदी के बाद स्मारक बुधवार से खुल रहे हैं. इसको लेकर एएसआई की ओर से स्मारकों की साफ-सफाई शुरू कर दी. सभी स्थलों को सैनिटाइज कर दिया गया है. इसके साथ ही बुधवार से स्मारकों को नियमित अंतराल पर प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा.

कल से होगा ताजमहल का दीदार
टच फ्री रहेंगे सभी स्मारक

अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते अभी ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर टिकट विंडो बंद रहेंगी. ऑनलाइन टिकट बुक होंगी. सभी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. पर्यटकों से अपील है कि स्मारकों को टच नहीं करें. पर्यटक अपने साथ सैनिटाइजर लेकर आएं. स्मारक परिसर में मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.


दुकानों की साफ-सफाई शुरू

ताजमहल सहित सभी स्मारक अनलॉक होने से आगरा में पर्यटन कारोबार से जुड़े करीब साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग खुश हैं. मंगलवार सुबह ही ताजमहल के आसपास हैंडीक्राफ्ट, डेली नीड्स सहित अन्य दुकानों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई.

इतने लोग ही कर सकेंगे 'ताज' का दीदार

वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि गृह व स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ ही राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक स्मारकों में पर्यटकों को एंट्री दी जा रही है. जिला प्रशासन से जो हमें निर्देश मिले हैं उसके मुताबिक, ताजमहल परिसर में एक समय में 650 से ज्यादा पर्यटकों की उपस्थिति नहीं रह सकती है. उन्होंने बताया कि ताजमहल का टिकट तीन घंटे के लिए मान्य है. सूर्योदय से सूर्यास्त के समय तक सिर्फ 9 घंटे ताजमहल खुलता है. जिला प्रशासन के जारी किए गए निर्देश के मुताबिक दिनभर में सिर्फ 1950 लोग ही ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 21 जून से नए नियम के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, नाइट ​कर्फ्यू में भी छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details