आगरा: ताजनगरी में पर्यटकों के लिए कल यानी बुधवार से ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक खोल दिए जाएंगे. मंगलवार दोपहर जिला प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दी गई है. एसओपी के मुताबिक, एक दिन में सिर्फ 1950 पर्यटक ही ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. यह एसओपी दूसरे स्मारक में भी लागू रहेगी.
16 अप्रैल से बंद था ताज
ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (coronavirus second wave) के चलते 16 अप्रैल से बंद कर दिए गए थे. अब दो माह की बंदी के बाद स्मारक बुधवार से खुल रहे हैं. इसको लेकर एएसआई की ओर से स्मारकों की साफ-सफाई शुरू कर दी. सभी स्थलों को सैनिटाइज कर दिया गया है. इसके साथ ही बुधवार से स्मारकों को नियमित अंतराल पर प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा.
अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते अभी ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर टिकट विंडो बंद रहेंगी. ऑनलाइन टिकट बुक होंगी. सभी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. पर्यटकों से अपील है कि स्मारकों को टच नहीं करें. पर्यटक अपने साथ सैनिटाइजर लेकर आएं. स्मारक परिसर में मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
दुकानों की साफ-सफाई शुरू