आगरा:जिले में चोरी, लूट और डकैती जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आगरा एसएसपी बबलू कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थानों के टॉप टेन अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
आगरा: 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट की वारदात को देते थे अंजाम - tajganj police arrested five criminal
आगरा जिले में चोरी, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट, चोरी और डकैती का सामान भी बरामद किया है.
दरअसल, बुधवार बीती रात को ताजगंज थाना पुलिस ने थाने के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर प्रमोद, आकाश, अमित तोमर उर्फ राजू, मांगेलाल और भोला उर्फ रवि को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से लूट, चोरी और डकैती का सामान भी बरामद हुआ है.
पुलिस ने सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला, जिसमें पता चला कि प्रमोद पर 34, आकाश पर 25, मांगेलाल पर 18, अमित तोमर पर 46 और रवि पर 16 मुकदमे दर्ज हैं. बदमाशों को एसओजी टीम और थाना ताजगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है.