आगरा :ताजनगरी के कई कॉलोनियों में गंगाजल की सप्लाई बंद होने से लगभग 20 हजार की आबादी को 25 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा. सुनवाई न होने से शनिवार को क्षेत्रीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा काटा.
जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही क्षेत्रीय लोगों को पीने का पानी मिलने लगेगा. विरोध कर रहे क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पानी नहीं मिला तो सड़क पर जाम लगाएंगे.
क्षेत्रीय निवासी के.के भारद्वाज ने बताया कि शांतिपुरम, सरस्वती नगर, गुलाब नगर, बीएम जे. कॉलोनी, हुक्मी रामनगर में लगभग 20 हजार लोगों की आबादी रहती है.
इन जगहों पर 25 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है. कई बार जलकल विभाग के अधिकारियों से बातचीत की तो वह कहकर बात टाल देते हैं कि पालडा से गंगाजल की सप्लाई में कचरा आ जाने के कारण सप्लाई नहीं हो पा रहा है.
यह भी पढ़ें- केरल-तमिलनाडु के बाद अब यूपी में भी हो रही छोटी इलायची की खेती, जानें किसान ने क्या अपनाई तकनीक..