आगरा:29वें इंटरनेशनल फेयर 'ताज महोत्सव' का मंगलवार देर शाम विधिवत आगाज हो गया. 10 दिन तक चलने वाले महोत्सव में कला, संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा. महोत्सव में बृज की मशहूर फूलों की होली को देख लोगों में उत्साह बढ़ गया. लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वागत किया. वहीं महोत्सव का उद्घाटन आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के हाथों किया गया. इस दौरान कमिश्नर अनिल कुमार, ए़डीजी अजय आनंद और आईजी ए सतीश गणेश भी मौजूद रहे.
ताज महोत्सव में कला, संस्कृति के अनोखे संगम को देखने के लिए अलग-अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं. शिल्पग्राम में अलग-अलग प्रदेशों से आए हस्तशिल्पियों के स्टॉल के साथ ही खानपान के तमाम मशहूर आइटम्स के स्टॉल्स भी यहां लगे हैं. वहीं मुक्ताकाश मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.