उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सियाराम के जयघोष संग बृज की होली से हुआ ताज महोत्सव का आगाज - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के आगरा जिले में 29वें इंटरनेशनल फेयर 'ताज महोत्सव' का आगाज हो गया. 10 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में कला, संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. वहीं महोत्सव का उद्घाटन आगरा के सांसद एसपी बघेल ने किया.

etv bharat
ताज महोत्सव में कला, संस्कृति का अद्भुत संगम.

By

Published : Feb 19, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 12:32 PM IST

आगरा:29वें इंटरनेशनल फेयर 'ताज महोत्सव' का मंगलवार देर शाम विधिवत आगाज हो गया. 10 दिन तक चलने वाले महोत्सव में कला, संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा. महोत्सव में बृज की मशहूर फूलों की होली को देख लोगों में उत्साह बढ़ गया. लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वागत किया. वहीं महोत्सव का उद्घाटन आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के हाथों किया गया. इस दौरान कमिश्नर अनिल कुमार, ए़डीजी अजय आनंद और आईजी ए सतीश गणेश भी मौजूद रहे.

ताज महोत्सव में कला, संस्कृति का अद्भुत संगम.

ताज महोत्सव में कला, संस्कृति के अनोखे संगम को देखने के लिए अलग-अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं. शिल्पग्राम में अलग-अलग प्रदेशों से आए हस्तशिल्पियों के स्टॉल के साथ ही खानपान के तमाम मशहूर आइटम्स के स्टॉल्स भी यहां लगे हैं. वहीं मुक्ताकाश मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

इसे भी पढे़ं-आगरा: पहली पाली में 19 हजार विद्यार्थियों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा

महोत्सव में कवि सम्मेलन, मुशायरा और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं. मेरा सौभाग्य है कि 29वें ताज महोत्सव के उद्घाटन में शामिल हुआ हूं. यह महोत्सव कला और संस्कृति का संगम है.
एसपी बघेल, सांसद

हम पहली बार ताज महोत्सव देख रहे हैं. यहां बहुत अच्छे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. साथ ही अच्छा बाजार सजा हुआ है. हम सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए जरूर आएंगे.
अपर्णा भट्टाचार्य, दर्शक

ताज महोत्सव शिल्पग्राम में साल 1992 से लग रहा है. मैं यहां पर साल 1997 से महोत्सव देखने के लिए आ रहा हूं. ताज महोत्सव में हमें पूरे देश की संस्कृति और कला देखने को मिलती है.
डॉ. डीएस चौहान, दर्शक

Last Updated : Feb 19, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details