आगरा: ताज नगरी में इन दिनों ताज महोत्सव चल रहा है. इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है. लेकिन बुधवार के कार्यक्रम में प्रशासन की व्यवस्था में एक कुत्ते ने सेंध लगा दी. कुत्ता ताज महोत्सव के मंच पर उस समय पहुंच गया जब सिंगर सचेत और परंपरा स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच का है.
मंच पर बॉलीवुड सिंगर परंपरा और सचेत गाना गा रहे थे. तभी मंच पर एक कुत्ता आ गया. यह देखकर सिंगर सचेत और उनके साथी कलाकार डर गए. गनीमत यह रही कि कुत्ते ने किसी पर हमला नहीं किया. यह सब आगरा के डीएम नवनीत सिंह चहल और ताज महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ. इससे ताज महोत्सव की व्यवस्था और ताजगंज क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च करने पर सवाल उठने लगे हैं.
ताजमहल के वीवीआईपी पूर्वी गेट से एक किलोमीटर की दूर शिल्पग्राम में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव लगा है. जहां पर मिनी भारत नजर आता है. ताज महोत्सव में हर शाम को कल्चरल प्रोग्राम होते हैं. जिसमें हजारों की संख्या में विजिटर पहुंच रहे हैं. ताज महोत्सव में बुधवार रात सिंगर कपल परंपरा और सचेत का कार्यक्रम था. सिंगर कपल ने अपनी सुमधुर आवाज में समा बांध दिया. उसी समय मुक्ताकाशी मंच पर एक कुत्ता पहुंच गया. कुत्ता देखकर सिंगर सचेत और मंच पर मौजूद उनके साथी कलाकार भी डर गए.