उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Taj Mahotsav 2022 : ताज महोत्सव का हुआ समापन, 1 अप्रैल तक गुलजार रहेगा शिल्प मेला...

आगरा में चल रहे ताज महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने महोत्सव के समापन की घोषणा कर दी.

Taj Mahotsav 2022
Taj Mahotsav 2022

By

Published : Mar 29, 2022, 9:41 PM IST

आगरा :ताज महोत्सव में 10 दिनों से शिल्पग्राम गुलजार है. शिल्पग्राम में कला, शिल्प और संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है. जिससे शिल्पग्राम मिनी भारत का मूर्त रूप प्रतीत हो रहा है. अब यह नजारा 1 अप्रैल तक देखने को मिलेगा.

मंगलवार की शाम को आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने ताज महोत्सव के समापन का ऐलान कर दिया. मगर, शिल्पग्राम में अभी 3 दिन तक शिल्प मेला चलेगा, इसमें एंट्री फीस 20 रुपए रहेगी. इससे देशभर से आए शिल्पी बेहद खुश हैं. बता दें कि, ताज महोत्सव का उद्घाटन 20 मार्च को हुआ था. मंगलवार को ताज महोत्सव का अंतिम दिन था. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से समापन समारोह में आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए महोत्सव का आधिकारिक रूप से समापन का ऐलान कर दिया.

Taj Mahotsav 2022 : ताज महोत्सव का हुआ समापन

समापन समारोह में कमिश्नर अमित गुप्ता ने ऐलान किया कि, देशभर से आए शिल्पियों के लिए 3 दिन मेले का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि, शिल्प मेला अब 30 मार्च, 31 मार्च और 1 अप्रैल तक लगेगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. लेकिन, शिल्पियों का बाजार ऐसे ही सजता रहेगा. उन्होंने बताया कि, 30 मार्च से 1 अप्रैल तक महोत्सव शुल्क 50 रुपये के स्थान पर अब 20 रुपये ही चुकाना होगा.


इन्हें मिला महोत्सव में पुरस्कार
ताज महोत्सव में सर्वाधिक बिक्री के लिए पंजाब के पटियाला से फुलकारी लेकर आईं पद्मश्री लाजवंती को सम्मानित किया गया. उन्होंने महोत्सव में करीब साढ़े आठ लाख रुपये की बिक्री की है. वाराणसी से आए नेशनल अवार्डी फिरोज अहमद को उत्कृष्ट शिल्प के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने बनारसी साड़ी, सूट महोत्सव में लेकर शामिल हुए हैं. महोत्सव की थीम आजादी के अमृत महोत्सव के संग, ताज महोत्सव के रंग सुझाने वाली कुसुमलता अग्रवाल को सम्मानित किया है. इसके साथ ही आई लव आगरा प्वाइंट पर प्रस्तुति के लिए जैजलर बैंड, गजल गायक सुधीर नारायन और विशाल श्रीवास्तव को भी सम्मान से नवाजा गया है.


इसे पढ़ें- प्रदूषण की मार : गाजियाबाद की हवा देश में सबसे अधिक प्रदूषित, सीपीसीबी की रिपोर्ट में एक्यूआई दिखी सबसे खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details