आगरा:पदमश्री गुलाबो सपेरन ने ताज महोत्सव के मंच से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. पदमश्री कालबेलिया डांसर गुलाबो शुक्रवार को ताजनगरी में शिरकत की. मंच पर गुलाबो ने राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर की प्रस्तुति दी. उन्होंने शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ कालबेलियां डांस किया. ईटीवी भारत से पदमश्री गुलाबो सपेरन ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि, उनके इस मुकाम पर पहुंचने से समाज की सोच बदल गई है.
पदमश्री कालबेलिया डांसर गुलाबो का जन्म 9 नवंबर 1970 को अजमेर के कोटडा ढाणी कालबेलिया बस्ती में हुआ था. ताज महोत्सव में गुलाबो ने मंच पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि आज समाज की बेटियां उनकी तरह ही दुनियाभर में कालबेलिया डांस को आगे बढ़ा रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पुष्कर में कालबेलियां डांस में पारंगत करने के लिए स्कूल तैयार कराया है. इस डांस के लिए गुलाबो को पदमश्री से सम्मानित किया गया है.