आगरा:18 फरवरी से 27 फरवरी तक आगरा में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि देश भर से आए 258 शिल्पी इस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. उद्घाटन के अवसर पर होने वाले मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का नाम सियाराम परमधाम है, जिसका आरंभ सियाराम के जयघोष से होगा. पूर्व में भी राम पर आधारित नाटिका से आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. कमिश्नर ने बताया कि महोत्सव के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24 फरवरी को होने वाले आगरा दौरे से लोगों को अधिक परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा.
शिल्पग्राम में साज-सज्जा और अन्य व्यवस्थाएं करने का काम दिन-रात चल रहा है. सोमवार सुबह से ही शिल्पी आने शुरू हो गए हैं. स्टॉल आवंटन भी किया जा रहा है. 10 दिन तक मुख्य मंच देश के कोने-कोने से जुटे कलाकारों की प्रस्तुतियों से झंकृत होगा.
इस बार ताज महोत्सव की थीम 'संस्कृति के रंग-ताज के संग' रखी गई है. 18 से 27 फरवरी तक शिल्पग्राम और सूरसदन में प्रस्तुतियां होंगी. 19 से 27 फरवरी तक सदर बाजार स्थित मुक्ताकाशीय मंच पर शाम को कार्यक्रम होंगे. शिल्पग्राम में देश के कोने-कोने से शिल्पी आ रहे हैं. इसके लिए यहां 360 स्टॉल बनाई गई हैं, जिनमें करीब 270 स्टॉल शिल्पियों के लिए निर्धारित हैं.