आगरा:दुनियां में मशहूर मोहब्बत की निशानी ताजमहल के यलो जोन में शराबी और जुआरियों की महफिल सजती है. ताजमहल के पूर्वी एंट्री गेट के सामने शराबी और जुआरियों का अड्डा है. पास में ही यलो जोन में तैनात ताज सुरक्षा पुलिस का बैरियर है. इस गेट से हजारों की संख्या में वीवीपीआई पर्यटक एंट्री करते हैं. यलो जोन में जुआरी और शराबियों की महफिल से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि, पार्क और पार्किंग में दिनभर और देर शाम तक शराबी जाम झलकाते हैं और जुआरी हजारों रुपये के दांव लगाते हैं. ताज सुरक्षा पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.
बता दें कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. सबसे ज्यादा पर्यटक ताजमहल परिसर में वीआईपी पूर्वी गेट से प्रवेश करते हैं. वीवीआईपी एंट्री गेट के सामने ही पार्किंग और पार्क में दिन भर असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है. यहां पर दिनभर जुआ होता है. रात में भी दारू पार्टी होती है. इससे ताजमहल की छवि खराब होती है.