उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज की सुरक्षा में चूक: ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजरा विमान, सीआईएसएफ से मांगी गई रिपोर्ट - ताजमहल देखने आई पर्यटक

ताजमहल के पास नो फ्लाई जोन से तेज रफ्तार विमान के गुजरने से खलबली मच गई. एएसआई ने सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ से मामले की रिपोर्ट मांगी है.

etv bharat
ताज की सुरक्षा

By

Published : Feb 28, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 8:43 PM IST

आगरा:ताजमहल के पास प्रतिबंधित क्षेत्र से तेज रफ्तार विमान के गुजरने से खलबली मच गई. सीआईएसएफ के जवानों और पर्यटकों ने जब विमान को देखा तो अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि विमान ताजमहल की एक मीनार के पास से गुजरकर श्मशान घाट की ओर मुड़ गया. इस बारे में एएसआई के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में अभी नहीं आया है. अगर ऐसा हुआ है तो हम इसकी जांच कराएंगे.

ताजमहल की सुरक्षा संभाल रहे सीआईएसएफ के कंपनी कमांडेंट राहुल यादव का कहना है कि इस मामले में अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. मगर पर्यटकों में जिस तरह से खलबली मची उससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. चूंकि, ताजमहल के आसपास नो फ्लाई जोन है और यहां ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित है. ऐसे में विमान का ताजमहल के पास से गुजरना सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

ताज की सुरक्षा

यह भी पढ़ें:मोदी को बच्चों की फिक्र नहीं, चले हैं विश्व गुरु बनने: पवन खेड़ा

ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर मौजूद पर्यटकों ने जब ताजमहल से विमान गुजरते देखा तो वो भी हैरान रह गए. बिहार के गया से ताजमहल देखने आई पर्यटक मेनका ने कहा कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था. विमान ताजमहल से होकर गुजरा तो यह देखकर मैं भी हैरान रह गई.

ताजमहल की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ के कंपनी कमांडेंट का कहना है कि विमान के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. मगर, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि इस मामले में ताजमहल की अंदरूनी सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 28, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details