आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल 6 माह बाद खुला तो दीदार करने वाले दीवानों की भीड़ उमड़ पड़ी. ताजमहल के खुलने को लेकर एएसआई की ओर से एसओपी तैयार की गई थी. इसी के तहत पर्यटकों को ताजमहल में एंट्री कराई जा रही हैं. सुबह से ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर दीदार के लिए पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई.
6 माह बाद पर्यटकों के लिए खुल गया ताजमहल. पर्यटकों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
एसओपी के तहत ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री हो रही है. पहले सभी टूरिस्टों की रजिस्टर में एंट्री एएसआई कर्मचारी कर रहे हैं. इसके बाद फिर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होती है. इसके बाद फिर सीआईएसएफ के जवानों की ओर से टूरिस्टों की चेकिंग की जाती है. हाथों को सैनिटाइज कराए जाते हैं और इसके बाद पर्यटकों की ताजमहल के प्रवेश के लिए परिसर में एंट्री होती है.
पर्यटकों के लिए एसओपी के दिशा-निर्देश
इस दौरान पर्यटकों को एएसआई के कर्मचारी एसओपी के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हैं. उन्हें ताजमहल परिसर में न दीवारों को छूना है और न ही इधर उधर कहीं थूकना है. ग्रुप फोटोग्राफी नहीं करानी है. ऐसे ही तमाम दिशा-निर्देश हैं, जिन्हें एएसआई के कर्मचारियों के द्वारा पर्यटकों को समझाया जाता है. फिर पर्यटकों की ताजमहल परिसर में एंट्री होती है.
एक दिन 5000 पर्यटक कर सकते हैं ताजमहल का दीदार
रविवार देर शाम के कर्मचारियों ने ताजमहल और आगरा जिला परिषद का सैनिटाइजेशन का काम किया था. सोमवार को फिर सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. दिन में 5000 टूरिस्ट ही ताजमहल देख सकते हैं. लेकिन पांच-पांच टूरिस्ट ही मुख्य गुम्बद में जा सकते हैं. आगरा के हेलो पश्चिमी गेट से ताजमहल देखने के लिए सबसे पहले एंट्री चीनी पर्यटक की हुई है. इसके बाद अन्य पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंचे हैं.